भांजे से यारी मामा को पड़ी भारी, दुष्कर्म प्रकरण में जाना पड़ रहा जेल




Listen to this article

महिला से दरिंदगी प्रकरण में आरोपी का मामा भी गिरफ्तार

न्यूज 127.
महिला से दुष्कर्म के आरोपी भांजे को शरण देने वाला मामा भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि महिला से दरिंदगी कर पुलिस से बचने के लिए आरोपी ने मामा के घर में शरण ली थी। घटना में प्रयुक्त बाइक को मामा ठिकाने लगाने की फिराक में था। एसएसपी का कहना है कि आरोपी को बचाना भी बड़ा अपराध है, आरोपी को शरण देने में जिसकी भी भूमिका सामने आएगी सभी जेल जाएँगे।

पुलिस के मुताबिक 12.05.2025 को थाना सिडकुल क्षेत्रांतर्गत महिला से दुष्कर्म व मारपीट प्रकरण में दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 234/ 2025 धारा 118 (2) /64 (2) /(1)/87 BNS में आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

दौराने जाँच प्रकाश में आया कि अभियुक्त रजत पुत्र सतपाल को गिरफ्तारी से बचाने के लिए उसके मामा विनोद पुत्र फुल्ला द्वारा घटना की जानकारी होने के बाद भी घटना में प्रयुक्त बाइक को घर में छुपाकर अभियुक्त को अपने घर में शरण दी गई। और अगले दिन अभियुक्त रजत के पिता, चाचा, भाई और जीजा के आने पर अभियुक्त को उनके साथ भेज दिया।

जिसपर पुलिस टीम द्वारा कल 16.05.2025 को अभियुक्त रजत द्वारा घटना में प्रयोग मोटरसाइकिल को छिपाने के लिए ले जाते समय अभियुक्त के मामा को हबीबपुर निवादा जाने वाली रोड से धारा 249 BNS के तहत गिरफ्तार किया गया।