प्रशासन की टीम ने पांच मदरसों को किया सील




Listen to this article

न्यूज 127.
प्रशासन की टीम ने मंगलवार को भी अपनी कार्रवाई जारी रखते हुए पांच मदरसों को सील किया। ये सभी मदरसे बहादराबाद ब्लॉक के अंतर्गत हैं। मौके पर पंजीकरण के कागजात न दिखायी जाने पर इनके खिलाफ सील की कार्रवाई की गई।
तहसीलदार प्रियंका रानी के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने मंगलवार को अपंजीकृत मदरसों की जांच की। संयुक्त टीम में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, शिक्षा विभाग से अधिकारी और पुलिस की टीम के साथ साथ राजस्व विभाग की टीम शामिल रही। तहसीलदार प्रियंका रानी ने बताया कि मंगलवार को पांच मदरसों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें सील किया गया। बताया कि हरिद्वार तहसील में अब तक 12 मदरसे सील किये जा चुके हैं। सील किये गए मदरसा संचालकों को नोटिस भी दिये गए हैं।