गगन नामदेव
कथित किरायेदार ने मकान मालिक को 72 हजार का चूना लगा दिया। आरोपी ठग ने मकान किराए पर लेने के लिए एडवांस रकम देने के लिए क्यूआर कोड की मांग की। जिसके बाद ठगी की वारदात को अंजाम दिया।
साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन देहरादून में साइबर क्राइम के तीन मुकदमे दर्ज किए गए। एसटीएफ ने बताया कि रायपुर रोड देहरादून निवासी पीड़ित ने बताया कि उन्होंने अपना मकान किराये पर दिये जाने हेतु विज्ञापन दिया था। विज्ञापन देखने के बाद एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया। फोन करने वाले स्वंय को भारतीय सेना में बताते हुये मकान को किराये पर लेने की बात कहकर एडवास देने के लिये क्यूआर कोड भेजने की बात कही। पीड़ित ने बताया कि क्यूआर भेजते ही उनके खाते से रुपये 72005/- की धोखाधडी कर निकाल लिये गए।
वही दूसरे प्रकरण में देहरादून निवासी एक महिला ने बताया कि ओएलएक्स एप्प पर एक स्कूटी खरीदने का विज्ञापन देखा। विज्ञापन में अंकित व्यक्ति से सम्पर्क किया गया तो उसके स्वंय को भारतीय सेना में होने की बात कहकर स्कूटी बेचने की बात कही। आर्मी की फोटो आईडी इत्यादि शिकायतकर्ता को उपलब्ध करायी गयी। स्कूटी के एडवास भुगतान हेतु पेटीएम के माध्यम से 11000/- देने की बात कही। जिसके बाद ठगी हो गई।
देहरादून निवासी एक पीड़िता ने शिकायती पत्र देकर बताया कि वह ट्रेवलिग एजेन्ट के रुप मे कार्य करती है। एक व्यक्ति ने भारतीय सेना में बताते हुये परिवार सहित उत्तराखण्ड आने व घुमने की बात कहकर इनोवा गाडी बुंकिग हेतु कहा। उक्त व्यक्ति ने इनोवा वाहन बुक कराने की एवज में एडवास पेमेंट देने की बात कही। आरोपी ने करीब 99984/- रुपये की धोखाधडी से निकाल लिये। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
कथित किरायेदार ने मकान मालिक से की 72 हजार की ठगी, मुकदमा दर्ज



