
न्यूज 127.
हरिद्वार रूडकी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार को रूडकी क्षेत्र में चार स्थानों पर अवैध निर्माणों को सील किया गया। ये अवैध निर्माण व्यावसायिक थे जिन्हें प्राधिकरण से बिना मानचित्र स्वीकृत कराए किया जा रहा था।
प्राधिकरण सचिव मनीष सिंह ने बताया कि प्राधिकरण टीम ने सोमवार को अभियान चलाकर यह कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि हाजी महबूब/मो० यूसुफ ,मोहल्ला सोत, रुड़की द्वारा स्वीकृत मानचित्र से विचलन करते हुए अवैध निर्माण को शाखा कार्यालय रुड़की की टीम द्वारा सील की करवाई की गई। इसके अलावा जावेद, नन्हेड़ा इकबालपुर,रुड़की, जावेद, माधोपुर , रुड़की द्वारा किए गए अवैध निर्माण और विवेक अग्रवाल,नन्हेड़ा अनंतपुर, पंडित जी, पनियाला,चांदपुर, नया बाईपास,रुड़की द्वारा किए गए अवैध निर्माण को रूड़की शाखा की टीम ने सील किया।