नवीन चौहान
भाजपा के प्रशिक्षण वर्ग मंडल में महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष और यमकेश्वर की विधायक ऋतु खंडूड़ी ने कहा कि भाजपा पार्टी को प्रत्येक सदस्य ने अपने पसीने से सींचा है। आज इसी का नतीजा है कि पार्टी दो बार से बहुमत है और देश का चहुंमुखी विकास कर रही है।
शुक्रवार को आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज बहादुरपुर जट में मंडल हरिद्वार ग्रामीण उत्तर के भाजपा के मंडल प्रशिक्षण वर्ग में बतौर मुख्य वक्ता विधायक ऋतु खंडूडी ने कहा कि जनसंघ के नेताओं ने बहुत ही संघर्ष किया। सन 1980 में भारतीय जनता पार्टी की स्थापना की और पहले चुनाव में दो सीट जीतकर सांसद में अपनी आमद दर्ज कराई। हरिद्वार ग्रामीण विधायक स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि भाजपा के नेताओं ने विपक्ष में रहकर भी देश हित में कार्य किए। उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार का उदाहरण देते हुए कहा कि सरकार बनाने के लिए मात्र एक सांसद की जरूरत थी, लेकिन उन्होंने सत्ता का दुरुपयोग नहीं किया और सत्ता गंवानी उचित समझी। उन्होंने कहा कि पार्टी ने सिद्धांतों का पालन किया है।
इस मौके पर मंडल अध्यक्ष विकाश कुमार, महामंत्री सोहनवीर पाल, नवीन सैनी, जिला मंत्री आशु चौधरी, पूर्व जिला मंत्री चन्दकिरण, सांसद प्रतिनिधि धर्मेन्द्र चौहान, प्रधान सुशील राजराणा, रेणु चौधरी, नकलीराम सैनी, सरवन चौहान, राजेश कश्यप, अतुल चौहान, अंकित चौहान आदि शामिल हुए।