नदी में बहता हुआ मिला युवती का शव




Listen to this article

शिवा पटेल
यूपी के कन्नौज के इंदरगढ़ में ईशन नदी में 20 वर्षीय युवती का शव बहता हुआ बरामद हुआ। सूचना पर शिनाख्त करने इन्दरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची। युवती के शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है।
अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया युवती का शव 1 सप्ताह पुराना लग रहा है। और शव को पल्ली मे बाँधकर बोरे मे मिट्टी वांधकर नदी में डाला गय। ताकि ऊपर न आ सके लेकिन अपराध कब तक छुपाया जा सकता है। युवती की पहचान नहीं की जा सकी। युवती ने ब्लू शर्ट, नीली पजामी और गले में तुलसी की माला पहनी हुई है।
इन्दरगढ़ उप निरीक्षक रामकुमार ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अभी तक सब की शिनाख्त नहीं हो सकी है।