न्यूज 127.
दोस्तों के साथ ज्वालापुर गंगनहर पर नहाने आए युवक का चार दिन बाद आसफनगर झाल पर मिला है। पुलिस ने शव की शिनाख्त होने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक के परिजनों ने दोस्तों पर हत्या किये जाने की आशंका जताते हुए रिपोर्ट दर्ज करायी थी।
पुलिस ने इस मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। पुलिस के मुताबिक ज्वालापुर में जटवाड़ा पुल के पास गंगनहर में रविवार को एक युवक डूब कर लापता हो गया था। उसकी पहचान सौरभ निवासी जस्सावाला थाना कलियर के रूप में हुई थी। सौरभ के पिता रामकुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उनके बेटे को उसके दोस्त दिलीप, मोहित और मानव बुलाकर ले गए थे। घटना के दिन से ही पुलिस युवक की तलाश करा रही थी। फिलहाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिससे मौत के कारणों की पुष्टि हो सके। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।
गंगनहर में डूबे युवक का शव चार दिन बाद मिला

