बहादराबाद में मिला जिला अस्पताल के डॉ गोपाल गुप्ता का शव




Listen to this article

न्यूज 127.
जिला अस्पताल के डॉ. गोपाल गुप्ता का शव बहादराबाद थाना क्षेत्र में मिलने से सनसनी फैल गई। शरीर पर चोटों के निशान मिलने पर पुलिस हत्या किये जाने की आशंका से इंकार नहीं कर रही है। दोपहर में पुलिस को अज्ञात शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। सूचना पर एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल भी मौके पर पहुंचे थे। बाद में जब शव की शिनाख्त करायी गई तो पहचान डॉ गोपाल गुप्ता के रूप में हुई। मूल से लक्सर के रहने वाले डॉ गोपाल हरिद्वार जिला अस्पताल में संविदा पर तैनात थे। गुरूवार को उन्होंने ओपीडी की थी। बहादराबाद थाना प्रभारी नरेश राठौर ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के ​लिए भेजा गया है। परिजनों को सूचना दे दी गई है।