होटल में चल रहा था सैक्स रैकेट का धंधा, पुलिस ने 1 महिला समेत 9 किये गिरफ्तार, दो लड़कियों का किया रैस्क्यू




Listen to this article

नवीन चौहान
एक होटल में चल रहे सैक्स रैकेट का पुलिस और एएचटीयू की टीम ने खुलासा किया है। पुलिस टीम ने होटल पर छापा मारकर वहां से 1 म​हिला समेत 9 लोगों को अरेस्ट किया गया है, जबकि होटल से दो लड़कियों का रैस्क्यू किया गया है।
पुलिस के मुताबिक सूचना मिल रही थी कि थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र में बाईपास पर होटल द लाइन किंग जो कि संस्कृति रिसोर्ट के पास है उसमें अवैध रूप से देह व्यापार का धंधा चल रहा है। सूचना पर पुलिस ने एएचटीयू पुलिस टीम द्वारा थाना कंकरखेडा पुलिस बल के सहयोग से गुरूवार को HOTEL THE LION KING रोहपर छापेमारी की।
छापेमारी के दौरन होटल मे लडकियों व ग्राहकों को बुलाकर देह व्यापार का कार्य किये जाने की पुष्टि हुई। मौके पर पुलिस ने होटल मैनेजर, रिसेप्शनिस्ट, दलाल, ग्राहक आदि 9 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों में एक महिला भी शामिल हैं। पुलिस के अनुसार होटल से दो लड़कियों को रैस्क्यू किया गया है। इस मामले में पुलिस गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही में जुटी है।