कप्तान ने मध्य रात्रि में कर दिए दो दर्जन दारोगाओं के तबादले




Listen to this article


नवीन चौहान

पुलिस कप्तान ने मध्य रात्रि में करीब दो दर्जन दारोगाओं के तबादले कर दिए। जबकि एक महिला उप निरीक्षक को चौकी प्रभारी बनाया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर मंजूनाथ टीसी ने जनपद की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में उप निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। पीड़ितों की जनसमस्या का तत्काल प्रभाव से निस्तारण करने के निर्दे​श दिए है।
आदेशानुसार निम्न उप निरीक्षक को तत्काल प्रभाव से उनके नाम के सम्मुख स्थानों में स्थानांतरण किया जाता है।
उपनिरीक्षक अनिल जोशी एसएसआई कोतवाली जसपुर, नंदकिशोर बच कोटी एसआईटी पुलिस कार्यालय, कमाल हसन एसएसआई कोतवाली रुद्रपुर विनोद पत्याल एसएसआई कोतवाली सितारगंज, गोविंद सिंह मेहता एसएसआई किच्छा,
कविंद्र शर्मा प्रभारी चौकी सरकंडा कोतवाली सितारगंज, धीरज शर्मा प्रभारी चौकी नांदेड कोतवाली जसपुर, गणेश दत्त भट्ट प्रभारी चौकी धर्मपुर कोतवाली जसपुर, दिनेश परिहार प्रभारी चौकी आदर्श कॉलोनी कोतवाली रुद्रपुर, जगत सिंह शाही प्रभारी चौकी सुल्तानपुर पट्टी कोतवाली बाजपुर, देवेंद्र राजपूत प्रभारी चौकी चौराहा कोतवाली बाजपुर, प्रकाश सिंह बिष्ट प्रभारी चौकी बरहनी कोतवाली जसपुर, अशोक फर्तियाल कोतवाली रुद्रपुर, जगदीश तिवारी कोतवाली सितारगंज राजेंद्र प्रसाद प्रभारी चौकी सूर्या थाना कुंडा, अशोक कांडपाल प्रभारी चौकी बांस पठानकोट वाली बाजपुर, आरसी बेलवाल कोतवाली बाजपुर, कैलाश सिंह देव प्रभारी चौकी शिवराजपुर पट्टी थाना कुंडा, प्रकाश भट्ट थाना ट्रांजिट कैंप, गिरीश चंद प्रभारी चौकी सके निया, अंबी राम आर्य प्रभारी चौकी रामपुरा कोतवाली रुद्रपुर, महिला उप निरीक्षक रजनी गोस्वामी प्रभारी चौकी गढ़ी नेगी थाना कुंडा और प्रकाश कुमार कोहली वाचक कार्यालय एसएसपी की जिम्मेदारी दी है।