कार मालिक ने ही चुरा ली कार, खुलासा होने पर पुलिस भी हुई हैरान




Listen to this article

नवीन चौहान.
पुलिस ने कार चोरी की घटना का चंद घंटों में खुलासा हुआ। कार चुराने वाले अभियुक्त को पकड़कर जब उससे पूछताछ की गई तो उसने पुलिस को जो बताया उसे सुनकर पुलिस भी हैरान हो गई।

दरअसल कार चुराने वाला सुभाष बिष्ट निवासी ग्राम जलई जिला रूद्रप्रयाग निकाला। जो कार चोरी हुई थी वह उसने ही वर्ष 2018 में चंद्रभान को दो लाख रूपये में बेची थी। कार चोरी की रिपोर्ट लिखवाने वाला युवक चन्द्रभान का बेटा है।

पूछताछ में सुभाष ने पुलिस को बताया कि जो कार उसने बेची थी उसे खरीदने वाले चन्द्रभान ने अभी तक अपने नाम नहीं कराया था। मैं इस समय बेरोजगार हूँ और पहाड़ों में शराब तस्करी का काम करता हूँ। इसीलिए मैंने कार को चुराकर उसकी डुप्लीकेट आरसी बनाकर इससे पहाड़ों में तस्करी करूंगा।

पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर चोरी हुई कार को भी बरामद कर लिया है। आरोपी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश करने की बात पुलिस ने कही है।