मुख्यमंत्री बोले उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण काबू में लेकिन भविष्य का खतरा बरकरार




Listen to this article

नवीन चौहान
उत्तराखंड सरकार की सूझबूझ और प्रशासनिक अधिकारियों के बेहतर प्रयासों से कोरोना के संक्रमण पर काफी हद तक नियंत्ररण किया गया है। जिसका नतीजा है कि 100 घंटे के भीतर कोरोना का कोई पॉजीटिव केस प्रकाश में नही आया है। लेकिन इसका मतलब ये बिलकुल नही है कि आप सावधानी बरतनी छोड़ दे। अच्छा ये रहेगा कि आप सोशल डिस्टेसिंग का अच्छी तरह से पालन करें। सभी से दूरी बनाकर रखे। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में भविष्य की आशंकाओं से इंकार नही किया जा सकता है। कुछ मामलो में कोरोना के लक्षण काफी दिनों बाद दिखाई पड़ रहे है।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि 100 घंटे में कोई मरीज नही है। जबकि साठ मरीज ठीक होकर घरों को चले गए है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हालत काबू में है। बेहद सतर्क रहने की जरूरत है। चेहरा नाक मुंह ढक​ कर चले। रूमाल का प्रयोग करें। सतर्कता बरतें। किसी भी हालत में स्थिति को नियंत्ररण में रखना है। धर्मगुरू और सामाजिक व्यक्ति आगे आकर जनता को जागरूक करें।