HARIDWAR CALL GIRL वैश्यावृत्ति पर रोक लगाने के लिए नगर कोतवाली पुलिस का धड़पकड़ अभियान जारी




Listen to this article


न्यूज127
अश्लील इशारे करके वेश्यावृति को बढावा देने वाली दो महिलाओं को नगर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी महिलाएं बस स्टेशन, रेलवे गेट के आस पास यात्रियों को अश्लील इशारे कर देहव्यापार को बढ़ावा दे रही थी। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल के निर्देशों पर नगर कोतवाली प्रभारी रितेश शाह लगातार तीर्थ नगरी की मर्यादा को अनुकूल बनाने का प्रयास कर रहे है। असामाजिक तत्वों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर रही है।
एसएसपी के अनुपालन में कोतवाली नगर पुलिस ने रेलवे गेट न0 5 के पास से 02 महिलाओं को सार्वजनिक स्थानों पर अश्लील इशारे कर लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार कर प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।
विवरण महिला
1- महिला निवासी भीमगौडा गौसाई गली, खडखड़ी, कोतवाली नगर हरिद्वार उम्र 20 वर्ष 2- महिला निवासी बस अड्डे के पीछे, सहारनपुर, उत्तर प्रदेश हाल पता रोडवेज बस अड्डा, कोतवाली नगर हरिद्वार उम्र 25 वर्ष
पुलिस टीम कोतवाली नगर हरिद्वार
1-प्र0नि0 रितेश शाह
2-उ0नि0 अंशुल अग्रवाल
3- म0हे0कां0 360 नापु शारदा
4-का0 1299नापु अनिल तोमर
5-का0307नापु आनन्द तोमर
6-म0हो0 गा0 प्रीति