होटल कारोबारी की हत्या के लिए विदेश से मिली थी सुपारी




Listen to this article

न्यूज 127.
खडखडी में दो जून को हुई होटल कारोबारी की हत्या के प्रयास की घटना का पुलिस ने सफल अनावरण किया है। इस मामले में जांच में सामने आया कि हत्या की सुपारी विदेश से दी गई थी। हत्या के पीछे कोर्ट में पैरोकारी की वजह सामने आयी है। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने घटना का खुलासा करते हुए गिरफ्तार आरोपियों के बारे में प्रेसवार्ता के दौरान जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक 02.06.2025 को थाना कोतवाली नगर पुलिस को सूचना मिली कि खडखडी सूखी नदी पुल के पास अज्ञात बाईक सवार व्यक्तियों द्वारा होटल व्यवसाय जो रोहतक हरियाणा का निवासी है को गोली मारी गयी। इस सूचना पर मौके पर पहुंचकर जानकारी करते हुए घायल होटल व्यवसाय अरुण पुत्र सत्यवान निवासी सांपला रोहतक हरियाणा उम्र 25 वर्ष को स्थानीय पुलिस द्वारा उपचार हेतु इमेरजेन्सी अस्पताल में भर्ती किया गया ।

उक्त प्रकरण के संबंध में घायल के पिता सत्यवान S/O श्री जिले सिह निवासी गाव-सापंला थाना-सांपला जिला-रोहतक (हरियाणा) तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 385/25 धारा 109(2) BNS पंजीकृत किया गया। गोलीकांड़ को लेकर गंभीर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा तत्काल सीटी कोतवाली एवं सीआईयू हरिद्वार की संयुक्त टीम का गठन कर गठित टीम को प्रकरण का पूरा सच सामने लाने एवं आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजने के निर्देश जारी किए गए।

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने घटनास्थल से लेकर मु0नगर, शामली, सहारनपुर उ0प्र0, अम्बाला, यमुनानगर हरियाणा, लुधियाना, फगवाडा पंजाब, हरियाणा, पंजाब तक के लगभग लगभग 1000 से अधिक सीसीटीवी को खंगाला तथा मुखविर तंत्र को अलर्ट कर इलैक्ट्रोनिक सर्विलान्स एवं उच्च दर्जे की सुरागरसी पतारसी के अथक प्रयास शुरु किए।

लगातार दिन-रात की मैराथन कसरत के दम पर आखिर कार हरिद्वार पुलिस ने दिनांक 11.06.2025 को आरोपी मानव हंस व गोरव कुमार को खोधडा रोड जिला फगवाडा पंजाब से दबोचने में कामयाबी हासिल की। पूछताछ में सामने आया कि पकड़े गए आरोपी मानव हंस व गौरव कुमार तथा फरार हिमांशू सूद व बॉबी तथा शम्मी खान नन्दू उर्फ कपिल सागवान गैंग के सदस्य है। नन्दू उर्फ कपिल वर्तमान में लन्दन में है। नंदू व मंजित महल गैंग मे आपस मे टकराव है क्योकिं मजित महल ने वर्ष 2016 मे नन्दू उर्फ कपिल सागवान के जीजा डाक्टर उर्फ सुनील की हत्या कर दी थी तब से दोनो गैंगो के बीच लगातार गैंगवार चल रहा है । मंजित महल गैंग का सदस्य गौरव उर्फ लक्की जोकि अभी वर्तमान मे झज्जर हरियाणा जेल मे बन्द है गौरव के मामा का लडका अरुण उर्फ सुखा इस केस में गौरव की कोर्ट मे पैरवी कर रहा है । इसी रंजिश के तहत नन्दू ने विदेश से अरुण की सुपारी अपने गैंग सदस्य हिमांशु सूद को दी थी ।

हिमांशू सूद पर पूर्व मे पंजाब मे काफी मुकदमे दर्ज है। इसी हत्या की प्लानिंग के तहत हिमान्शु को पिस्टल/वाहन इत्यादि उपलब्ध कराये गये थे। प्लानिंग के तहत हिमान्शु, बॉबी, गौरव मानव, व शम्मी खान ने मिलकर अरुण की जानकारी की व हिमान्शु, बॉबी, गौरव लुधियाना से 02 पिस्टल लेकर आये थे। दिनांक 01.06.2025 रात को मानव हंस व शम्मी खान पंजाब से बाईक लेकर हरिद्वार आये थे ओर हिमान्शु ने पहले से ही होटल सन व्यू की फोटो भेजकर बताया था कि यहां कमरा लेना है फिर कुछ समय बाद हिमान्शु, बॉबी, गौरव टाटा नैकसोन कार से रुडकी तक आये थे। रुडकी से शम्मी खान बाईक से हिमान्शु, बॉबी को लेकर होटल सन व्यू आया था। यह 05 लोग आपस मे जंगी एप्प से सम्पर्क मे थे जिससे कॉल ट्रेस न हो ।

दिनांक 02.06.25 को हिमान्शु, बॉबी, मानव बाईक से अरुण की रैकी कर रहे थे तथा शम्मी खान पैदल रैकी कर रहा था। हिमान्शु, बॉबी के पास पिस्टल था। घटना के दिन हिमान्शु ने अपने पिस्टल से अरुण पर फायर किया तो वह मिस्स फायर हो गया उसके बाद बॉबी ने अरुण पर गोली मारी। गोली मारने के बाद शम्मी खान ट्रेन से ओर मानव हंस, हिमान्शु, बॉबी उसी बाईक से वापस चले गये ।

पकड़े गए आरोपित-
1- मानव हंस पुत्र अजय कुमार निवासी हरगोविन्द नगर थाना सिटी फगवाडा जिला कपूरथला पंजाब उम्र-21 वर्ष
2- गोरव कुमार पुत्र लक्ष्मी दास निवासी B.D.O बहराय नवांशहर पंजाब उम्र 28 वर्ष

आपराधिक इतिहास मानव हंस –
1-मु0अ0सं0-172/23 धारा-326,323,427, 148, 149 भादवि थाना सिटी फगवाडा कपूरथला
2-मु0अ0स0-184/23 धारा-452,323,427,506,294148,149 भादवि
3- मु0अ0सं0 385/25 धारा 109(2) BNS थाना कोतवाली नगर हरिद्वार

आपराधिक इतिहास गोरव कुमार-
1- मु0अ0सं0 385/25 धारा 109(2) BNS थाना कोतवाली नगर हरिद्वार

आपराधिक इतिहास हिमांशु सूद (वांछित)-
1-मु0अ0सं0-09/22 धारा-326,323,506, 148, 149 भादवि थाना सिटी फगवाडा कपूरथला
2-मु0अ0सं0-08/22 धारा-399,402 भादवि थाना सतनामपुर कपूरथला
3-मु0अ0सं0-175/22 धारा-22,61,85 एनडीपीएस एक्ट थाना सिटी फगवाडा कपूरथला
4-मु0अ0सं0-184/23 धारा-452,323,506,427,149,299 भादवि थाना सिटी फगवाडा कपूरथला
5-मु0अ0सं0-60/24 धारा-324,323,326,148,149,506 भादवि थाना गौराया जालंधर
6-मु0अ0सं0 385/25 धारा 109(2) BNS थाना कोतवाली नगर हरिद्वार

आपराधिक इतिहास शम्मी खान-
1- मु0अ0सं0 385/25 धारा 109(2) BNS थाना कोतवाली नगर हरिद्वार

आपराधिक इतिहास बाबी-
1- मु0अ0सं0 385/25 धारा 109(2) BNS थाना कोतवाली नगर हरिद्वार