शादी की सालगिरह मना रहे दंपति को आया पुलिस का फोन, पत्नी के साथ पहुंचा युवक




Listen to this article

दीपक चौहान
पत्नी के साथ शादी की सालगिरह मना रहे एक दंपति को आधी रात में पुलिस अधिकारी का फोन आया और आवाज अभिनेत्री श्वेता माहरा की थी।

श्वेता माहरा ने दंपति को लक्की ड्रा में प्रथम पुरूस्कार स्कूटी जीतने की जानकारी दी। खुशी की यह बात सुनते ही दंपति अपना गिफ्ट लेने के लिए पीएसी प्रांगण में कार्यक्रम स्थल पहुंच गए। लेकिन जब उनको कूपन दिखाने को कहा गया तो उन्होंने बताया कि स्कूटी जीतने की खुशी में कूपन कार में ही भूल गए। जिसके बाद उप सेनानायक सुरजीत सिंह पंवार, अभिनेत्री श्वेता माहरा ने स्कूल की चाबी उनको सौंप दी।


40वीं वाहिनी पीएसी के 44वें स्थापना दिवस पर लक्की ड्रा निकाला गया था। लक्की ड्रा ही इस पूरे कार्यक्रम का रोमांच था। प्रथम पुरस्कार में एक्टिवा स्कूटी वाहन था। लक्की ड्रा को जीतने के लिए पुलिस, पीएसी व हरिद्वार के तमाम नागरिकों ने कूपन खरीदे थे। महज 100 रूपये के कूपन में एक लाख की स्कूटी जीतने को लेकर क्रेज था। कूपन लेने वाले सभी प्रतिभागी स्कूटी पाने को लेकर बेहद उत्साहित थे। रात्रि करीब पौने 12 बजे लक्की ड्रा निकाला गया। लक्की ड्रा हरिद्वार के शंकुल नेहरा का निकला। लेकिन वह कार्यक्रम स्थल पर मौजूद नही थे। कूपन में लिखे मोबाइल नंबर पर फोन किया गया। शंकुल मेहरा ने बताया कि आज उनकी शादी की सालगिरह है। वह सालगिरह मना रहे है। तो अभिनेत्री श्वेता माहरा ने बताया कि आपने कोई कूपन खरीदा था। तो उन्होंने हां किया। जब उन्होंने बताया कि लक्की ड्रा का प्रथम पुरस्कार के आप विजेता है और स्कूटी जीत गए है। तो उनकी खुशी का ठिकाना नही रहा। वह सालगिरह छोड़कर कार्यक्रम स्थल पहुंच गए और कूपन कार में ही भूल गए। लेकिन उप सेनानायक सुरजीत सिंह पंवार ने उनको स्कूटी की चाबी सौंप दी और कूपन बाद में दिखाने को देकर उनको शादी की वर्षगांठ की शुभकामनाएं दी। जबकि कार्यक्रम में द्वितीय पुरस्कार लैपटॉप विजेता जगमोहन सिंह 40वीं वाहिनी, तृतीय पुरस्कार 43सेमी0 एलईडी टीवी दीक्षित चौधरी, चतुर्थ पुरस्कार फ्रिज विजेता प्रमोद मेहता, में पॉंचवा पुरस्कार साईकिल विजेता निर्मला कोठारी 40वीं वाहिनी पीएसी रही।

मेले का आकर्षण
मेले में विभिन्न प्रकार के झूले हिंडोला, डैªगन झूला, मिकी माउस, जंपिंग मिकी माउस एवं उत्तराखण्ड की विभिन्न प्रकार की पहाडी दालें एवं अनाज जैसे- हर्षिल एवं चकराता की राजमा, पुरोला के लाल चावल, अल्मोडा की बाल मिठाई टिहरी की सिंगोरी मिठाई आदि उचित दामों में उपलब्ध रही।


कार्यक्रम में यह भी रहे
पूर्व सभासद अशोक मेहता, मनोज कुमार आर्य वरिष्ठ जेल अधीक्षक, (विंग कमांडर) श्रीमती सुनीता नेगी पँवार जिला सैनिक कल्याण अधिकारी हरिद्वार, जितेन्द्र मेहरा एएसपी (सदर) जनपद हरिद्वार, डॉ संजय शाह, डॉ अमन गुप्ता, डॉ यशवर्द्धन शाह, डॉ राज कुमार यादव, प्रकाश जोशी पूर्व रणजी खिलाड़ी, राज्य आंदोलनकारी योगेश पाण्डेय, भाजपा महामंत्री संदीप राठी, आनन्द सिंह रावत, राजपाल सिंह रावत।
पत्रकारों सहित संत व समाजसेवी सम्मानित
कार्यक्र में समाज सेवी, पत्रकार, जनप्रतिनिधि, शिक्षक, उद्योगजगत एवं लोक कलाकारों सहित विभिन्न क्षेत्रों के 50 से अधिक प्रतिष्ठित व्यक्तियों को उप सेनानायक श्री सुरजीत सिंह पंवार, श्रीमती पूजा पँवार, श्री आदेश कुमार शिविरपाल द्वारा सम्मान चिन्ह पुष्प गुच्छ भेंट एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। मंच संचालन पी0सी0 गीता उप्रेती एवं पी0एम0एस0 अध्यापिका प्रोमिला द्वारा किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कोरियोग्राफी दलनायक अनुपमा राणा, एपीसी बरदेई रावत एवं पीएमएस अध्यापिका मंजू द्वारा की गयी।
आर्केस्ट्रा की टीम
अशोक सिंह के नेतृत्व में 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार की आर्केस्ट्रा टीम के सदस्यों भरत सती व बीरेन्द्र कुमार के गायन, जितेन्द्र सिलमाना के की-बोर्ड, अतुल चौहान के ढोलक, प्रदीप सजवाण के गिटार, बाल कलाकार आदित्य पँवार के मल्टी ड्रम एवं आर्केस्ट्रा आदि वाद्य यंत्रों के संचालन के साथ सांस्कृतिक कलाकारों का भरपूर सहयोग किया।
शिविरपाल आदेश कुमार के प्रयासों को सराहा
सम्पूर्ण कार्यक्रम का समंवयक आदेश कुमार शिविरपाल 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार ने विभिन्न व्यवस्थाएं दलनायक बीरेन्द्र सिंह कठैत, महिपाल सिंह, अनुपमा राणा, कविता रावत, राकेश धीमान, कमल सिंह, सोहनलाल जोशी तथा सूबेदार सैन्य सहायक विक्रम सिंह भण्डारी द्वारा कुशलता पूर्वक संपादित की गयी।