गधे की सवारी करनी पड़ी भारी, पुलिस ने बीच सड़क पर लगवायी उठक बैठक




Listen to this article

संजीव शर्मा
मेरठ। कोरोना वायरस के चलते शहर में लॉक डाउन तोड़ने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई कर रही है। इसी बीच एक रोचक मामला सामने आया। दो युवक एक गधे पर बैठकर सड़क पर घूम रहे थे। पुलिस ने इन्हें रोका और उठक बैठक लगवाकर बाद में चेतावनी देकर छोड़ दिया। इन युवको का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मंगलवार को कोतवाली क्षेत्र की शाहपीर पुलिस चौकी के पास एक अजब नजारा देखने को मिला। यहां लॉक डाउन के दौरान दो युवक एक गधे पर बैठकर सवारी करते नजर आए।

इन पर जब वहां मौजूद पुलिस कर्मियों की नजर गई तो उन्हें रोक लिया। पुलिस ने पूछा कि गधा किसका है तो युवक कुछ जवाब नहीं दे सके। पुलिस ने इन दोनों युवकों बिना वजह सड़कों पर घूमने पर चेतावनी दी।

दोनों से उठक बैठक लगवायी और फिर कुछ देर बाद छोड़ दिया। इन दोनों युवकों का वहां मौजूद अन्य युवकों ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।