न्यूज 127.
शुक्रवार की सुबह पूरे विधि विधान एवं मंत्रोच्चार के साथ बाबा केदारनाथ जी के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए गए। इस दौरान बाबा के धाम में मौजूद हजारों की संख्या में श्रद्धालु इस अविस्मरणीय पल के साक्षी बने।
उत्तराखंड की चारधाम यात्रा के प्रमुख केंद्र रुद्रप्रयाग स्थित केदारनाथ धाम के कपाट शुक्रवार को श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए गए हैं। बाबा केदार के कपाट आज सुबह बैशाख, मास, मिथुन राशि, वृष लग्न में पूरे विधि-विधान के साथ श्रद्धालुओं के लिए खोले गए। बाबा केदरानाथ मंदिर को 108 कुंतल फूलों से सजाया गया था। सेना के बैंड की मुधर धुनों के बीच कपाट खुले तो श्रद्धालु आनंद से झूम उठे।
कपाट खुलने के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी व उनकी पत्नी गीता धामी, केदारनाथ की विधायक आशा नौटियाल भी उपस्थित रही। इसी के साथ अब चारधामों में से तीन के द्वार खोले जा चुके हैं। बद्रीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खोले जाएंगे।






