एसएसपी दून के नेतृत्व में दून पुलिस की बड़ी कामयाबी, पटेलनगर लूट कांड का खुलासा
देहरादून।
कोतवाली पटेलनगर क्षेत्र में हुई सनसनीखेज लूट की घटना का दून पुलिस ने सफल अनावरण करते हुए मुजफ्फरनगर के उभरते गैंग के पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। चौंकाने वाली बात यह रही कि इस वारदात का मास्टरमाइंड वादी की फुफेरी बहन का पति निकला। एसएसपी देहरादून अजय सिंह के निर्देशन में गठित पुलिस टीमों ने सतर्कता, तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर तंत्र के सहारे इस संगठित अपराध का पर्दाफाश किया।
09 जनवरी 2026 को वादी शराफत पुत्र दिलशाद अली निवासी मकान संख्या-03, वन विहार मेहूंवाला, देहरादून ने कोतवाली पटेलनगर में तहरीर दी कि 04 अज्ञात अभियुक्तों ने रात में घर में घुसकर परिजनों से मारपीट कर लगभग एक लाख रुपये नकद व कुछ ज्वैलरी लूट ली। तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0-15/2026 धारा 331(4)/309(6)/3(5) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, संदिग्धों की गतिविधियों का विश्लेषण किया और मुखबिरों को सक्रिय किया। लगातार प्रयासों के बाद 13 जनवरी 2026 को तेलपुर चौक के पास चेकिंग के दौरान 05 अभियुक्तों—बुशरान राणा, आसिफ उर्फ बबलू, इरफान, राजकुमार उर्फ अनिल और वासिफ—को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से 91,950 रुपये नकद, 02 अवैध तमंचे (.315 बोर), 04 जिंदा कारतूस, 02 अवैध चाकू और 01 आलानकब बरामद हुआ।
पूछताछ में मास्टरमाइंड बुशरान राणा ने कबूला कि उसे वादी द्वारा सहारनपुर में जमीन के करोड़ों के सौदे और 1.80 करोड़ रुपये बयाने की संभावित राशि की जानकारी थी। सौदा कैंसिल होने से अभियुक्तों को अपेक्षित रकम नहीं मिली और वे केवल नकदी व ज्वैलरी लेकर फरार हो गए। लूटी गई ज्वैलरी की बरामदगी हेतु अभियुक्तों का पीसीआर लिया जाएगा।
गिरफ्तार अभियुक्त
बुशरान राणा पुत्र स्व. याकूब, निवासी शिवपुरी नई बस्ती, थाना खतौली, मुजफ्फरनगर (31 वर्ष), आसिफ उर्फ बबलू पुत्र स्व. बाबू, निवासी शिव मंदिर रोड, खतौली (35 वर्ष), इरफान पुत्र स्व. छौनी, निवासी किजियान मोहल्ला, मुजफ्फरनगर (45 वर्ष), राजकुमार उर्फ अनिल पुत्र स्व. बलदेव, निवासी ग्राम उमरपुर, थाना बुढाना (55 वर्ष), वासिफ पुत्र स्व. जहीर, निवासी कजियान मोहल्ला, रहमतनगर, बघरा (36 वर्ष)
पुलिस टीम
निरीक्षक चन्द्रभान सिंह अधिकारी (प्रभारी निरीक्षक), उ0नि0 आशीष कुमार, उ0नि0 मुकेश थलेडी, हे0कानि0 मनोज कुमार, हे0कानि0 सुनीत कुमार, कानि0 बृजेश कुमार, कानि0 अरशद अली, कानि0 आबिद अली, कानि0 आजाद, हे0कानि0 हरेन्द्र पवार, कानि0 विनोद राणा, कानि0 गौरव कुमार, कानि0 विक्रान्त कुमार, उ0नि0 संदीप पवार (डाकपत्थर), कां0 बृजपाल, कां0 रविन्द्र चौहान, कां0 राजकुमार चौधरी, कां0 नितिन, कां0 नवीन कोहली। एसओजी टीम उ0नि0 शैकी कुमार, कानि0 ललित कुमार, कानि0 ललित कुमार।
मुजफ्फरनगर का उभरता गैंग देहरादून में धराशायी, घर का भेदी लूट का मास्टरमाइंड



