न्यूज127
हरिद्वार के योग स्थली स्टेडियम, रोशनाबाद में मुक्केबाजी के रिंग में जोश, ऊर्जा और खेल भावना का अद्भुत संगम देखने को मिला। जिला मुक्केबाजी संघ द्वारा आयोजित जिला स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता का उद्घाटन विधायक आदेश चौहान, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश गिरी, जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा, जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा एवं रोहन सहगल ने संयुक्त रूप से किया। अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि मुक्केबाजी जैसे खेल युवाओं में अनुशासन, आत्मविश्वास और दृढ़ता का संचार करते हैं।

इस जोश भरी प्रतियोगिता में 132 खिलाड़ी (70 बालक और 62 बालिकाएं) ने भाग लिया और अपने शानदार पंचों से दर्शकों का दिल जीत लिया।
जिला मुक्केबाजी संघ के अध्यक्ष डा. विशाल गर्ग ने कहा कि “युवाओं में मुक्केबाजी के प्रति तेजी से रुझान बढ़ रहा है। संघ के प्रयासों से कई होनहार खिलाड़ी उभरकर सामने आए हैं, जो हरिद्वार और उत्तराखंड का नाम रोशन कर रहे हैं।”
उन्होंने कहा कि मुक्केबाजी न सिर्फ एक खेल है बल्कि आत्मरक्षा का सशक्त माध्यम भी है — “विशेषकर बालिकाओं को इस खेल में प्रशिक्षण अवश्य लेना चाहिए।”
रोमांचक मुकाबलों में दमदार प्रदर्शन
मिनी बालक वर्ग में रौनक, अद्विक, हर्षित, युवराज सैनी, सुधांशु, कमलप्रीत, अधिराज, अक्षिता और मौसम ने शानदार जीत दर्ज की।
मिनी बालिका वर्ग में न्यास, दिव्या ज्योति, वर्षा, हिमांशी, इशिका और सौगात ने अपने-अपने प्रतिद्वंदियों को परास्त किया।
सीनियर बालिका वर्ग में दिव्या, सुरभि, साक्षी, विदुषी शर्मा, प्रतिष्ठा चौधरी, हिमानी और सेम चौधरी ने रोमांचक जीत हासिल कर तालियां बटोरीं।
मुख्य निर्णायक मंडल में नवीन चौहान, किशन सिंह महर, संगीत जोशी, अनिकेत और आशीष शर्मा शामिल रहे।
प्रतियोगिता के दौरान राकेश चौधरी, सुनीता चौधरी समेत अनेक खेलप्रेमी उपस्थित रहे जिन्होंने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।