न्यूज 127.
देशभर में आज (16अगस्त) श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। मंदिरों में सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही है। श्रीकृष्ण मंदिरों में विशेष आयोजन किये जा रहे हैं। धर्मनगरी हरिद्वार में भी जगह जगह झांकियां सजायी गई हैं।
दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद समेत एनसीआर में मंदिर और चौक-चौहारे जन्माष्टमी के भव्य उत्सव के लिए सजे हुए हैं। भक्तों की भीड़ मंदिरों की ओर उमड़ रही है। इस्कॉन मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी समारोह में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं।
सम्पूर्ण जगत के आधार लीलाधर, योगेश्वर भगवान श्रीकृष्ण जी के पावन अवतरण दिवस ‘श्रीकृष्ण जन्माष्टमी’ को लेकर देशभर में हर्षोल्लास बना हुआ है। मुरलीधर सभी के जीवन में प्रेम, करुणा एवं भक्ति का संचार कर चराचर जगत का कल्याण करें, यही प्रार्थना लोग कर रहे है।
पुलिस लाइन में भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर विशेष आयोजन किया जा रहा है। श्रद्धालुओं ने आज आधी रात का व्रत रखा है। घरों में लड्डू गोपाल के लिए विशेष आयोजन किये गए हैं। उन्हें सुंदर झूलों में बैठाया गया है। एक से बढ़कर एक सुंदर झांकियां बनायी गई है।