नवीन चौहान.
दुल्हन लेने बारात लेकर जा रहा एक दूल्हा अचानक अपनी कार से उतर कर भाग निकला। उसके साथ बारात में शामिल लोग भी दौड़ लिये। उधर लड़की वाले बारात का इंतजार करते रहे, लेकिन जब पूरे वाक्या का पता चला तो राहत की सांस ली।
मामला बुधवार की दोपहर तहसील क्षेत्र के गांव रसूलपुर फरीदपुर का है। यहां इसरार सलमानी की बेटी की बारात तहसील क्षेत्र के गांव जालफ नगला से आई थी। बताया जा रहा है कि जब दूल्हे की कार ने गांव में प्रवेश किया तभी गांव निवासी जाबुल हसन का पांच वर्षीय बेटा सड़क पार करते हुए दूल्हे की कार की चपेट में आ गया। इस हादसे में मासूम बालक की मौके पर ही मौत हो गई।
इस दुर्घटना के बाद दुल्हा और कार चालक कार से उतर कर भाग खड़े हुए और गांव में ही एक घर में जा छिपे। बालक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई ओर बालक के शव एवं दूल्हे की कार को अपने कब्जे में ले लिया।
बाद में जब पूरे लड़की पक्ष को इसकी जानकारी हुई तो दोनों पक्षों के लोग एकत्र हो गए ओर गांव के ही संभ्रांत लोगों ने मामले में समझौता करा दिया। उसके बाद वर वधू पक्ष ने शादी की रस्में शुरू की।
यूपी: बुलंदशहर में नाबालिग छात्रा का अपहरण के बाद गैंगरेप, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर। ट्यूशन जाते समय बाइक सवार दो युवकों ने किया छात्रा को अगवा। जंगल में किया गैंगरेप, एक आरोपी को लोगों ने पकड़कर पुलिस की सौंपा। जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का मामला।



 
		
			

