तेज रफ्तार स्कार्पियों अनियंत्रित होकर डिवाइडर के दूसरी ओर पहुंची, तीन घायल




Listen to this article

न्यूज 127.
देर रात तेज रफ्तार एक स्कार्पियों कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर के दूसरी ओर पहुंच गई। इस घटना में दूसरी ओर जा रहे एक बाइक और स्कूटी में टकराने से दुपहिया वाहन सवार घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भिजवाया गया, पुलिस ने स्कार्पियों चालक को अपनी हिरासत में लिया है।

थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस के मुताबिक देर रात्रि को वाहन संख्या Uk07 hb 7627 स्कॉर्पियो देहरादून से डोईवाला की ओर जा रहा था, मोहकमपुर फ्लाईओवर पर अचानक वाहन डिवाइडर क्रॉस कर दाहिनी तरफ आ गया व दो स्कूटी, एक मोटरसाइकिल सवारों को टक्कर मार दी जिसमें तीन वाहन क्षतिग्रस्त हो गए व तीन लोग घायल हो गए।

घटना में स्कॉर्पियो चालक भी घायल हो गया, घायलों को प्राइवेट वाहन से महंत इंद्रेश अस्पताल भिजवाया गया और परिजनों को सूचित किया गया। सभी घायलों की सामान्य चोट है। पुलिस द्वारा तत्काल मौके से वाहन चालक को गिरफ्तार कर स्कॉर्पियो वाहन को कब्जे में लिया गया।

घायलों के नाम शहजाद पुत्र शाहन अली उम्र 35 वर्ष निवासी इंदिरा नगर बसंत विहार देहरादून, फरमान अली पुत्र मुनीर अहमद निवासी शिवपुरी कॉलोनी रायपुर उम्र 25 वर्ष, प्रियांशु पुत्र महेंद्र सिंह निवासी सर्वप्रिया विहार ले नंबर दो बालावाला देहरादून 20 वर्ष। गिरफ्तार स्कार्पियो चालक का नाम बबलू भंडारी पुत्र भूपेंद्र सिंह भंडारी निवासी सिद्दापुरम लेन नंबर 3 हररावाला देहरादून उम्र 52 वर्ष है।