UKSSSC: जांच आयोग ने बहादरपुर जट पहुंच कर किया परीक्षा केंद्र का निरीक्षण




Listen to this article

न्यूज 127.
UKSSSC स्नातक परीक्षा पेपर लीक प्रकरण में मंगलवार को आयोग बहादरपुर जट स्थित आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज पहुंचा। यह वहीं कॉलेज है जिससे परीक्षा का पेपर लीक हुआ। आयोग अध्यक्ष सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति यूसी ध्यानी ने करीब तीन घंटे तक इस परीक्षा केंद्र की जांच पड़ताल और निरीक्षण किया।
इससे पहले वह देहरादून पहुंचे जहां बीजापुर गेस्ट हाउस में उन्होंने एसआईटी के साथ बैठक कर अब तक की गई जांच के बारे में जानकारी हासिल की। सूत्रों के मुताबिक वह करीब दो बजे आदर्श बाल संदन इंटर कॉलेज पहुंचे। यहां उन्होंने उस कमरे की बारीकी से जांच पड़ताल की जिसमें बैठकर मुख्य आरोपी खालिद परीक्षा दे रहा था। इस कमरे की सीटिंग प्लान के अलावा खिड़की, दरवाजे और दीवारों तक का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने कॉलेज प्रबंधक धर्मेंद्र चौहान और कॉलेज के स्टॉफ से भी बात की गई। प्रबंधक धर्मेंद्र चौहान के साथ परीक्षा कक्ष और कॉलेज का निरीक्षण कर उनसे जानकारी ली। प्रबंधक धर्मेंद्र चौहान ने आयोग अध्यक्ष के आकर जांच पड़ताल किये जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि जो भी उनके द्वारा पूछा गया वह सब जानकारी दी गई। निरीक्षण के दौरान जो भी जानकारी उन्होंने मांगी उसे उपलब्ध कराया गया। हम जांच में जांच एजेंसियों का पूरा सहयोग कर रहे हैं।