सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय से पीएचडी में प्रवेश लेने की अंतिम तारीख 15 फरवरी निर्धारित




Listen to this article


नवीन चौहान
सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय विश्वविद्यालय में पीएचडी में प्रवेश लेने के लिए अंतिम तिथि 15 फरवरी निर्धारित कर दी है। जबकि 20 फरवरी से कक्षाएं शुरू करा दी जाएगी।
सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय विश्वविद्यालय के शोध एवं प्रसार निदेशालय के निदेशक ’प्रोफेसर जगत सिंह बिष्ट’ ने जानकारी देते हुए बताया कि सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा से संबंद्द परिसरों और महाविद्यालयों में पीएच-डी में प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थी सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.ssju.ac.in से प्रवेश हेतु आवेदन पत्र डाउनलोड कर एवं उसको भरकर अपने परिसर एवं महाविद्यालयों में विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित अंतिम तिथि 15 फरवरी- 2021 तक फॉर्म जमाकर प्रवेश ले लें। उन्होंने बताया कि प्री पीएचडी कोर्स में प्रविष्ट विद्यार्थियों को यह भी सूचित किया जाता है कि उनकी प्री पीएचडी कोर्स की कक्षाओं के संचालन 20 फरवरी से की जाएंगी और प्री पीएचडी कोर्स का शुल्क कुमाऊं विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित ही मान्य होगा।