नवीन चौहान
भाजपा के एक नेता जी अपने दोस्त के साथ हरिद्वार के एक होटल में रंगरेलियां मनाने पहुंचे। कॉलगर्ल की फोटो को देखने के बाद वह हरिद्वार पहुंच गए। लेकिन नेताजी की किस्मत खराब निकली। होटल में पुलिस की रेड पड़ गई। पुलिस ने छापामारा तो दो कॉलगर्ल के साथ दो व्यक्तियों को आपत्तिजनक हालत में पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने होटल संचालक को भी गिरफ्तार कर लिया। एक युवती हरिद्वार के शिवालिक नगर तथा दूसरी यूपी के पीलीभीत की निवासी बताई गई है। घटना नगर कोतवाली क्षेत्र की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मंगलवार की रात्रि नगर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह को शिवमूर्ति के पास एक होटल में दो कॉलगर्ल के साथ दो युवकों के होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस ने होटल में दबिश दी और कमरा खुलवाया। कमरे में दो युवक और दो युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिली। पुलिस चारों को लेकर कोतवाली आ गई। जबकि होटल संचालक को भी हिरासत में ले लिया। पूछताछ शुरू हुई तो सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ। होटल संचालक संदीप बलूनी पुत्र राकेश चंद्र निवासी राजपुर रोड़ सिविल लाइन,हजारी कोर्ट पास नई दिल्ली ने युवतियों की डिमांड पर दोनों युवकों को फोटो भेजकर हरिद्वार बुलवाया था। आरोपियों युवकों ने अपने नाम उमेंद्र कुमार पुत्र रामवीर और सौरभ चौधरी पुत्र नेपाल सिंह निवासी झालू थाना हल्दौर जिला बिजनौर यूपी बताया। जबकि युवतियां शिवालिक नगर और पीलीभीत की निवासी बताई गई। दोनों युवतियां काफी लंबे वक्त से जिस्मफरोशी के कृत्य में लिप्त बताई गई है। नेताजी भाजपा से जुड़े है।
भाजपा के नेता जी अपने दोस्त के साथ रंगरेलिया मनाते रंगेहाथों गिरफ्तार, देखे वीडियो



