शेर ने एक दर्जन बकरियों को मारा. गांव में दहशत




Listen to this article

शिवम

शेर ने ली एक दर्जन बकरियों की जान, दहशत में गांव के लोग
उत्तराखंड के गंगोलीहाट में एक ग्रामीण की ब​करियों की जान शेर ने ले ली। ग्रामीणों का कहना है कि बकरियां घर में बंधी हुई थी। रात्रि में शेर ने उन पर हमला बोल दिया। हालांकि ग्रामीणों ने वीडियो भेजी है। वीडियो में बकरियों बड़ी ही बेरहमी की अवस्था में मृत पड़ी हुई है

21 नवंबर 2023 की मध्य रात्रि को श्रीमती विमला देवी पत्नी स्वर्गीय श्री होशियार गिरी निवासी ग्राम पंचायत टिम्टा-चमडूगरा तोक (मल्ली सुनखोला) तहसील गंगोलीहाट पिथौरागढ़ के गौशाला में घुसकर शेर ने एक दर्जन से ज्यादा बकरियों को मौत के घाट उतार दिया, और दो बकरियों को साथ में ले गया जब सुबह हुई तो श्रीमती विमला देवी ने देखा उसकी सारी बकरियां खून से लहून पड़ी थी और दरवाजा टूटा हुआ था जिसकी सूचना पास पड़ोस में दी गई और मौके पर ग्राम प्रधान श्री शंकर गिरी व अन्य ग्राम वासी घटनास्थल पर पहुंचे और उक्त घटना की सूचना फॉरेस्ट विभाग गंगोलीहाट को दी गई फॉरेस्ट विभाग के टीम द्वारा मौके में पहुंचकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही