HANSIKA YADAV MURDER प्रेमी ने बड़ी बेरहमी ने प्रेमिका का मौत की नींद सुलाया, शक बना मौत की वजह




Listen to this article


न्यूज127
लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे एक युवक ने शक के चलते अपनी प्रेमिका की चाकू से गोंदकर हत्या कर दी। आरोपी युवक को पुलिस ने चंद घंटों के भीतर गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया। सिडकुल थाना क्षेत्र के नवोदय नगर का मामला है। एसपी क्राइम जितेंद्र मेहरा के निर्देशों पर पुलिस टीम ने चंद घंटों के भीतर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक डायल 112 के माध्यम से थाना सिड़कुल पुलिस को सूचना मिली कि नवोदय चौक के पास एक युवक ने युवती पर चाकू से हमला कर उसे जख्मी कर दिया है और मौके से फरार हो गया है। सूचना मिलते ही थाना सिड़कुल पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तथा लहूलुहान हालात में पड़ी युवती को एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजा जहां चिकित्सक ने युवती को मृत घोषित कर दिया गया। मृतका के पंचायतनामे की कार्यवाही शुरु की गई।
पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी जुटाने पर पता चला कि मृतका का नाम हंसिका यादव है। किसी बात को लेकर झगड़ा होने पर उसके प्रेमी ने ही उस पर चाकू से जानलेवा हमला किया था। मृतका के भाई वरुण यादव की तहरीर पर सिड़कुल पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरु की।
पुलिस की तफ्तीश
घटनास्थल के आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ की गई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी प्रेमी के संभावित स्थलों में दबिश दी। जिसके बाद पुलिस ने हत्यारोपी प्रेमी को दबोच लिया।
कौन है हत्यारा प्रदीप
प्रदीप, हुसैनगंज, जिला सीतापुर (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला है। वह हरिद्वार के सिडकुल क्षेत्र में “एंड्स लाइट” कंपनी में काम करता था। वर्ष 2021 में प्रदीप के ही पड़ौस की रहने वाली स्कूल टाइम की प्रेमिका जो अपने माता पिता की मृत्यु के बाद हरिद्वार आकर प्रदीप के साथ में लिव-इन में रहने लगी थी जिसको प्रदीप ने सिडकुल में ही एक कंपनी में नौकरी पर लगाया था और एक साल पहले मृतका का भाई वादी मुकदमा वरुण यादव भी प्रदीप के पास आकर रहने लगा ।
कब और क्यों टूटा रिश्ता…?
करीब चार साल तक साथ रहने के बाद एक महीने पहले दोनों में दूरी आ गई। आपसी झगड़े और मनमुटाव के कारण हंसिका ने प्रदीप से अलग होकर रोशनाबाद में अपनी सहेली के साथ रहना शुरू कर दिया, जबकि प्रदीप हेतमपुर गांव में हंसिका के भाई वरुण यादव के साथ रहने लगा।

क्या बना हत्या की वजह….?
पुलिस की शुरुआती जांच और सूत्रों के मुताबिक, हंसिका के किसी अन्य युवक से मेलजोल व साथ में रहने के कारण प्रदीप हंसिका से नाराज हो गया और उसने उसको समझाने के लिए सोमवार को नवोदयनगर कॉलोनी में मिलने बुलाया। आरोपी मिलने जाने से पहले रोशनाबाद से दुकान से चाकू लेकर गया और बातचीत के बाद हंसिका के साथ रहने से इनकार करने पर नाराज प्रदीप ने जेब से चाकू निकालकर हंसिका का गला रेत दिया व मौके से फरार हो गया।

विवरण आरोपित-
प्रदीप निवासी हुसैनगंज, जिला सीतापुर (उत्तर प्रदेश)

दर्ज मुकदमा व धारा-
334/ 2025 धारा 103 (1) BNS

बरामदगी-
1.घटना में प्रयुक्त चाकू(आला कत्ल)
2.आरोपी द्वारा घटना के समय पहने खून लगे कपड़े

पुलिस टीम-

  1. प्रभारी निरीक्षक सिडकुल मनोहर सिंह भंडारी
  2. चौकी प्रभारी कोर्ट शैलेंद्र ममगई
  3. एडिशनल उपनिरीक्षक सुभाष रावत
  4. कांस्टेबल मनीष
  5. कांस्टेबल जितेंद्र कुमार