मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का रेड अलर्ट, डीएम ने दिये ये निर्देश




Listen to this article

न्यूज 127.
मौसम विभाग ने बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। जिसमें हरिद्वार समेत प्रदेश के कई जनपद शामिल है। मौसम विभाग द्वारा जारी रेड अलर्ट के बाद जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सभी विभाग और तहसील अधिकारियों को अलर्ट रहते हुए अपनी क्यूआरटी को उपकरणों समेत तैयार रखने के निर्देश दिये हैं।

उन्होंने कहा कि जलभराव आदि की समस्या आने पर तुरंत राहत कार्य शुरू किया जाए। जहां भारी बारिश के चलते किसी तरह के नुकसान की संभावना है वहां समय रहते उपयुक्त कार्रवाई नुकसान से बचाव के लिए कर ली जाए।