हरिद्वार की मुख्य सड़क पर युवक से मोबाइल छीनकर भागे बदमाश, पल्सर पर थे सवार




Listen to this article


जोगेंद्र मावी
हरिद्वार में ज्वालापुर के मुख्य मार्ग पर गोल गुरूद्वारे निवासी युवक गुरविंदर सिंह से स
ड़क पर चलते हुए उसका मोबाइल छीनकर भाग बदमाश फरार हो गए। बदमाशों के पास पल्सर 220 सीसी ब्ल्यू और ब्लैक कलर की थी। घटना ज्वालापुर के गोल गुरूद्वारे की है।
ज्वालापुर निवासी गुरविंदर सिंह गोल गुरूद्वारे के पास मुख्य मार्ग पर सड़क किनारे खड़ा था। वे मोबाइल पर चेटिंग कर रहे थे कि अचानक से बाइक सवार दो युवक उनके पास आए और पलक झपकते ही उसके हाथ पर झपटा मारकर मोबाइल छीन लिया। जब युवक ने विरोध करना चाहा तो वह बाइक की चपेट में आकर गिर गया। इससे युवक को चोट भी लग गई। वह कुछ समझ पाते इतने में पल्सर सवार बदमाश भागने में कामयाब रहे। पीड़ित की सूचना पर गोल गुरूद्वार के पार्षद अनुज सिंह और कुंवर बाली समेत भारी संख्या में लोग पहुंचे। अनुज सिंह ने मामले की सूचना ज्वालापुर कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर चेतक पुलिस पहुंची और पीड़ित से जानकारी ली। पुलिस आरोपी बदमाशों की तलाश में जुट गई है। लेकिन इस तरह से हुए हादसे से क्षेत्र के लोग दहशत में है। स्थानीय लोग पीड़ित जख्मी हुए युवक को इलाज के लिए निजी अस्पताल लेकर पहुंचे।