चलती कार बनी आग का गोला, चालक ने कूद कर बचायी जान




Listen to this article

नवीन चौहान.
रात का अंधेरा और घने कोहरे की वजह से रास्ता भटका कार चालक उस वक्त मुसीबत में पड़ गया जब कार को वापस मोड़ते समय अचानक कार में आग लग गई। कार चालक ने किसी तरह कूद कर अपनी जान बचायी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया।

पुलिस के मुताबिक 1 जनवरी 2023 की रात्रि 23:21 पर कंट्रोल रूम रुड़की द्वारा गंगनहर के पास कब्रिस्तान रोड पर एक कार में भयंकर आग लगने की सूचना मिली। जिस पर फायर यूनिट रुड़की ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंच होज रील से पंपिंग कर आग पर काबू पाया। आसपास मौजूद कूड़ा एवं गन्ने के खेत होने के कारण त्वरित कार्यवाही से बड़ा नुकसान होने से बचाया गया।

बताया गया कि कार चालक अंधेरा एवं कोहरा होने के कारण मुख्य मार्ग से अंदर की ओर भटक गया था। काफी अंदर चले जाने के बाद वापस मोड़ते समय अचानक वाहन ने आग पकड़ ली। चालक ने भी गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई।

अग्निशमन कार्य में लगी टीम
1 वरिष्ठ चालक भजन सिंह नेगी
2 लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा
3 चालक विपिन सिंह तोमर
4 फायरमैन हरिश्चंद्र राणा
5 फायरमैन सुनील कुमार