जहरीले सांप ने नहीं कातिल बीबी ने ‘डंसा’ अपना पति




Listen to this article

न्यूज 127.
अमित कश्यप उर्फ मिक्की की मौत के मामले में बड़ा ही सनसनीखेज खुलासा हुआ है। युवक की मौत सांप के डसने से होना बतायी जा रही थी, क्योंकि युवक की चारपाई पर एक जहरीला सांप मिला था जिसके काटने के निशान भी शरीर पर थे। लेकिन जब युवक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आयी तो मौत सांप के काटने से नहीं गला दबाकर किये जाने की बात पता चली। पुलिस ने इस मामले में मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।

पूरा मामला मेरठ का है। यहां अभी पत्नी द्वारा अपने प्रेमी के संग मिलकर पति की हत्या कर और उसके टुकड़े करके नीले ड्रम में सीमेंट से भर देने का मामला शांत भी नहीं हुआ कि एक और चौंकाने वाली घाटना सामने आ गयी।

मेरठ के अमित कश्यप उर्फ मिक्की की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। उसका शव दो दिन पहले घर में ही चारपाई पर मिला था। चारपाई पर एक जहरीला वाइपर सांप भी पाया गया था। बताया गया था कि सांप के काटने से अमित की मौत हुई है, सांप ने अमित को 10 बार डंसा था। पुलिस ने अमित के शव का पोस्टमार्टम कराया तो पता चला कि उसकी मौत सांप के काटने से नहीं, गला दबाने से हुई है।

शक के आधार पर पुलिस ने मृतक अमित की पत्नी रविता से कड़ी पूछताछ की उसने घटना का सच पुलिस को बता दिया। पूछताछ में रविता ने बताया कि उसने अपने प्रेमी अमरदीप के साथ मिलकर अमित की हत्या की साजिश रची और उसे हादसा जताने के लिए जहरीले सांप को उसके बिस्तर पर छोड़ दिया।

यह सांप उन दोनों ने एक सपेरे से पैसे देकर खरीदा था। योजना के तहत दोनों ने पहले अमित की गला दबाकर हत्या की और उसके बाद वाइपर सांप को अमित की कमर के नीचे दबाकर छोड़ दिया। शव के नीचे सांप दबने से उसने करीब 10 बार अमित के शव को डंसा। कातिल पत्नी और प्रेमी अब पुलिस हिरासत में है। बताया जा रहा है कि इन दोनों के बीच प्रेमप्रसंग के चर्चें गांव में भी थे। अमित की अचानक मौत होने पर ग्रामीणों ने सवाल उठाए थे।