हरिद्वार के कार्मिकों ने ही उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां




Listen to this article


नवीन चौहान
हरिद्वार के ऋषिकुल ओडिटोरियल हॉल में सोमवार को 759 कार्मिकों का टीकाकरण हुआ। जबकि 102 कार्मिकों ने वैक्सीनेशन कराने से इंकार किया। वैक्सीनेशन नही कराने वाले कार्मिकों ने बीमारी और अन्य कारणों का स्पष्टीकरण दिया है। जबकि सर्वर डाउन होने के चलते पोर्टल नही खुला। जिसके कारण तमाम कार्मिकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। करीब दो हजार से अधिक कार्मिक टीकाकरण कराने के लिए उपस्थित हुए थे।
मुख्य सचिव ओमप्रकाश के निर्देशों के बाद हरिद्वार जिलाधिकारी सी रविशंकर ने फ्रंट लाइन वर्कर और कुंभ मेला पर्व में कार्यरत सभी कार्मिकों को टीकाकरण कराने के सख्त निर्देशित दिए थे। इसी के चलते एक मार्च को सभी कार्मिक ऋषिकुल आडिटोरियम में पहुंचे। लेकिन वहां सर्वर डाउन रहा और पोर्टल नही खुल पाया। जिसके चलते रजिस्ट्रेशन और तमाम परेशानियां देखने को मिली। सभी कार्मिक निर्धारित वक्त पर पहुंच गए। लेकिन सबसे बड़ी बात अव्यवस्थाओं की रही।
शिक्षक, पुलिस यहां तक की सेना के जवान वैक्सीनेशन कराने पहुंचे। बताते दे क शुरू में ऑफलाइन किया गया। इसके बाद कोविन ऐप पर रजिस्ट्रेशन कराने की बात कही गयी। एकदम लोड पड़ने से सर्वर ठप हो गया। सुबह दस बजे से खड़े लोगों का तीन बजे तक रजिस्ट्रेशन और वैक्सीन नहीं लग पाई। कोरोना प्रोटोकॉल की बात करें तो सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां ही उड़ गई। सभी कार्मिक एक दूसरे से सटकर खड़े दिखाई दिए।