न्यूज 127.
ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में देर रात एक व्यक्ति ने अपनी सास और साले को घर बुलाया और फिर गोली मार दी। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बतायी गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना के संबंध में जानकारी जुटायी। आरोपी मौके से फरार है।
जानकारी के अनुसार यह मामला तीर्थ पुरोहित परिवार से जुड़ा है। देर रात करीब 11 बजे के आसपास ज्वालापुर के मुहल्ला चाकलान निवासी तीर्थ पुरोहित पराग चाकलान ने मोहल्ले में ही रहने वाली अपनी सास सरिता शर्मा और साले पारस को घर बुलाया। आरोप है कि लाइटें बंद करने के बाद दामाद ने दोनों पर देसी तमंचे से फायर कर दिया, जिससे दोनों मां बेटा घायल हो गए।
इस घटना के बाद पराग की पत्नी ने गोली चलने की आवाज सुनकर शोर मचा दिया। लोगों के इकट्ठा होने से पहले ही आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची ओर मामले की जानकारी जुटाई। कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। मामले को आपसी विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है।





