उतराखंड पुलिस का दागी दरोगा होगा बर्खास्त- डीजीपी अशोक कुमार




Listen to this article

नवीन चौहान.
उत्तराखंड पुलिस को शर्मसार करने वाले दागी पुलिस दरोगा के खिलाफ प्रदेश के डीजीपी अशोक कुमार बड़ी कार्रवाई का मन बना चुके हैं। उन्होंने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो पकड़े गए दरोगा के खिलाफ ऐसी कार्रवाई का मन बनाया है जिससे भ्रष्टाचार करने वालों को कड़ा संदेश दिया जा सके। इसक्रम में दरोगा को बर्खास्त भी किया जा सकता है।
डीजीपी अशोक कुमार ने न्यूज 127.com से बातचीत के दौरान बताया कि उत्तराखंड पुलिस में भ्रष्टाचार किसी सूरत में बर्दास्त नहीं किया जाएगा। बतातें चले कि पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार खाकी वर्दी पहनने के बाद से ही लगातार मित्र पुलिस के आचरण में बदलाव और ईमानदारी का पाठ सीखाने में लगे हैं। पुलिस में मानवीय संवेदनाओं को परिपूर्ण करने के लिए वह लगातार प्रेरित करते रहते हैं। उन्होंने खाकी में इंसान नाम से एक किताब भी ​लिखी है, जिसको पूरे भारत वर्ष में बेहद ही सराहा गया है। लेकिन उनकी इस मुहिम को एक रिश्वतखोर दरोगा ने झटका दिया है। पुलिस महानिदेशक के संज्ञान में जब यह मामला आया तो उन्होंने भी तय कर लिया कि भ्रष्टाचार करने वालों के खिलाफ अब ऐसी कार्रवाई जाएगी जिसे देखकर कोई भ्रष्टाचार की सोच भी न सके। इसीक्रम में दागी पुलिस कर्मियों को जरूरत पड़ी तो बर्खास्त करने की कार्रवाई से भी पीछे नहीं हटा जाएगा। जिस दरोगा को चंडीगढ़ में रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया गया है उसकी पूरी कुंडली भी खंगाली जा रही है। माना जा रहा है कि ऐसे चंद लोग ही प्रदेश की मित्र पुलिस को बदनाम करने का काम कर रहे हैं।
बतादें शनिवार को सीबीआई की एंटीकरप्शन की टीम ने देहरादून के कैंट थाने में तैनात दरोगा हेमंत खंडूरी को चंडीगढ़ में एक टैक्सी ड्राइवर से धोखाधड़ी के मामले में कार्रवाई न करने के बदले में एक लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता टैक्सी ड्राइवर के खिलाफ देहरादून के कैंट थाने में धोखाधड़ी के तहत मामला दर्ज है। उस पर कबूतरबाजी का आरोप लगा था। इसी मामले में कार्रवाई नहीं करने के एवज में आरोपी दारोगा पांच लाख रूपये रिश्वत की मांग कर रहा था। जिसकी शिकायत मिलने पर सीबीआई ने ट्रैप लगाकर चंडीगढ़ से दरोगा हेमंत खंडूरी को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में आरोपी दरोगा के देहरादून स्थित दो ठिकानों पर भी छापेमारी की जा रही है।