छह दोस्तों की मौत के साथ खत्म हुआ स्पीड़ का रोमांच, यू ट्यूबर की भी मौत




Listen to this article

न्यूज 127.
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में देर रात एक बड़े सड़क हादसे में 6 दोस्तों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। अभी तक हादसे की वजह तेज स्पीड़ ही सामने आयी है। हादसा इतना भयावह था कि देखने वालों की भी रूह कांप गई। दर्दनाक मंजर को देखकर लोगों की खुद की सांस अटक गई। वहीं एक अन्य हादसे में एक यू ट्यूबर की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया।

यह हादसा ओएनजीसी चौक के पास ट्रक और इनोवा कार के बीच हुई टक्कर के बाद हुआ। इस हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को किसी तरह क्षतिग्रस्त गाड़ी से निकालकर अस्पताल पहुंचाया है। बताया जा रहा है कि कार सवार सभी छात्र थे जिनकी उम्र 19 से 25 साल थी। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त कार से कड़ी मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला।

गर्दन धड़ से अलग, सड़क पर बिखरे मांस के लोथड़े
देर रात देहरादून में ओएनजीसी चौक पर हुए एक्सीडेंट का मंजर बेहद ही खौफनाक था। हादसे में कार सवार युवकों के धड़ अलग होकर बिखरे पडे थे। गर्दन धड़ से अलग कटकर सड़क पर पड़ी थी तो दूर तक मांस के लोथेड़े बिखरे पड़े थे। मौके का मंजर विचलित कर देने वाला था। यह हादसा देर रात करीब डेढ़ बजे हुआ।

पुलिस ये मान रही घटना की वजह
घटना के संबंध में जानकारी करने पर पता चला कि कंटेनर किशन नगर चौक की ओर से आ रहा था तथा इनोवा बल्लूपुर चौक की ओर से देहरादून की ओर आ रही थी। किशन नगर चौक के पास कंटेनर की क्रासिंग के दौरान इनोवा वाहन चालक स्पीड से अंदाजा नहीं लगा पाया तथा उन्हें लगा कि कंटेनर पूरा निकलने के बाद वे आराम से क्रॉस हो जायेंगे, इसी जल्दबाजी में इंनोवा वाहन क्रासिंग के दौरान कंटेनर के पिछले हिस्से से टकरा गया।

पुलिस के अनुसार मृतकों के नाम
1- गुनीत पुत्री तेज प्रकाश सिंह, उम्र 19 वर्ष निवासी 10A साई लोक जीएमएस रोड, देहरादून
2- कुणाल कुकरेजा पुत्र जसवीर कुकरेजा, उम्र 23 वर्ष. निवासी 359 /1 गली नंबर 11 राजेंद्र नगर देहरादून. मूल निवासी चंबा हिमाचल प्रदेश,
3- ऋषभ जैन पुत्र तरुण जैन, उम्र 24 वर्ष, निवासी राजपुर रोड.
4- नव्या गोयल पुत्री पल्लव गोयल निवासी 11 आनंद चौक तिलक रोड, उम्र 23 वर्ष
5-अतुल अग्रवाल पुत्र सुनील अग्रवाल निवासी कालिदास रोड, उम्र 24 वर्ष
6-कामाक्षी पुत्री तुषार सिंघल निवासी- 55/1 20 कावली रोड, देहरादून, उम्र 20 वर्ष

ऋषिकेश में यू ट्यूबर की देर रात हादसे में मौत
वहीं दूसरी घटना में ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने बताया कि देर रात यूट्यूबर यश प्रजापति निवासी कैनाल रोड श्यामपुर अपने दोस्त ऋषि कुशवाहा के साथ बाइक पर इंद्रमणि बडोनी चौक की ओर जा रहा था। रामा पैलेस के निकट एक कार से अचानक बाइक की भिड़ंत हो गई। घटना में बाइक चला रहे यश प्रजापति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक पर पीछे बैठे ऋषि कुशवाहा को गंभीर हालत में लोगों ने सरकारी अस्पताल उपचार के लिए भेजा, जहां हालत गंभीर होने की वजह से ऋषि कुशवाहा को एम्स रेफर कर दिया गया।