युवक ने नाम बदलकर युवती को फंसाया, गर्भवती बनाकर छोड़ा तो पुलिस कर रही तलाश




Listen to this article


न्यूज127
एक युवक ने युवती को प्रेम जाल में फंसाने के लिए अपना नाम बदल दिया। युवती पर डोरे डालने शुरू कर दिए। प्रेम करने का विश्वास जमाया और शादी करने का भरोसा दिलाया। जिसके बाद युवती ने युवक से दोस्ती कर ली और प्यार पर विश्वास कायम किया। रिश्ते के विश्वास का कत्ल करते हुए युवक ने शारीरिक संबंध बनाने शुरू कर दिए। युवती गर्भवती हुई तो बहाने बनाने लगा। पीड़िता का दूसरा विश्वास तब टूटा जब पता कि युवक का असली नाम अंसार खान है। पीड़िता की तहरीर पर सिडकुल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
एसओ मनोहर भंडारी ने बताया कि एक पीड़िता की शिकायत पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है। दुष्कर्म के आरोप में मुकदमा दर्ज है।