मांझे से कटकर घायल हुए युवक का न्यू देवभूमि अस्पताल में हुआ सफल इलाज




Listen to this article

न्यूज 127.
चाइनीज मांझे से वसंत पंचमी के दिन कई लोग घायल हुए। कई लोगों की हालत बेहद गंभीर रही। अस्पतालों में घायलों के आने का सिलसिला जारी रहा। रानीपुर मोड स्थित न्यू देव भूमि अस्पताल में भी चाइनीत मांझे की चपेट में आने पर गंभीर रूप से घायल हुए एक व्यक्ति का सफल आपरेशन किया गया।
अस्पताल के चेयरमैन डॉ सुशील शर्मा ने बताया कि युवक की गर्दन पीछे की ओर से बुरी तरह कटी हुई थी। काफी खून बह चुका था, उसे तत्काल इलाज की जरूरत थी। आपरेशन करना भी जटिल था, लेकिन हमारी टीम ने हार नहीं मानी और घायल का तत्काल इलाज शुरू कर आपरेशन की तैयारी की गई। कुछ देर की कड़ी मेहनत के बाद डॉक्टर और अस्पताल की टीम को सफलता मिली, जिसके बाद युवक के जख्म को न केवल टांके लगाकर बंद किया गया बल्कि जख्म से बह रहे खून को भी रोकने में सफलता हासिल की। डॉ सुशील शर्मा का कहना है कि यदि घायल युवक को समय से इलाज नहीं मिलता तो कुछ भी अनहोनी हो सकती थी। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि पतंग उड़ाने वाले बच्चे भूलकर भी चाइनीज मांझे का इस्तेमाल न करें।