हरियाणा और यूपी के युवक को बाइक से हरिद्वार आना पड़ा भारी




Listen to this article

नवीन चौहान.
कांवड़ यात्रा के लिए आ रहे युवकों की बिना साइलेंसर वाली एक बुलेट बाइक समेत दो मोटरसाइकिल पुलिस ने सीज की है। पुलिस ने साफ कह दिया है कि कांवड़ यात्रा में नियमों का उल्लघंन नहीं कर दिया जाएगा।

चौकी काली नदी थाना भगवानपुर द्वारा रेट्रो सायलेंसर व बिना सायलेंसर के वाहनों से कावंड़ लेने आ रहे युवकों की एक बुलेट मोटरसाइकिल रेट्रो साइलेंसर में सीज की गई, जिसका चालक अक्षय कुमार पुत्र नाथीराम निवासी ग्राम सरगथल बाला थाना सरसावा जिला सहारनपुर व एक मोटरसाइकिल होंडा शाइन बिना साइलेंसर के सीज की गई जिसका चालक नरेंद्र पुत्र सुखदेव निवासी ग्राम बागल थाना चिका जिला कैथल हरियाणा है।