नवीन चौहान.
कांवड़ यात्रा के लिए आ रहे युवकों की बिना साइलेंसर वाली एक बुलेट बाइक समेत दो मोटरसाइकिल पुलिस ने सीज की है। पुलिस ने साफ कह दिया है कि कांवड़ यात्रा में नियमों का उल्लघंन नहीं कर दिया जाएगा।
चौकी काली नदी थाना भगवानपुर द्वारा रेट्रो सायलेंसर व बिना सायलेंसर के वाहनों से कावंड़ लेने आ रहे युवकों की एक बुलेट मोटरसाइकिल रेट्रो साइलेंसर में सीज की गई, जिसका चालक अक्षय कुमार पुत्र नाथीराम निवासी ग्राम सरगथल बाला थाना सरसावा जिला सहारनपुर व एक मोटरसाइकिल होंडा शाइन बिना साइलेंसर के सीज की गई जिसका चालक नरेंद्र पुत्र सुखदेव निवासी ग्राम बागल थाना चिका जिला कैथल हरियाणा है।

- सिडकुल में नकली शैंपू फैक्ट्री का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार — 15 लाख की खेप बरामद
- हरियाणा का मोस्ट वांटेड, हरिद्वार पुलिस का सिरदर्द आरोपी खुद मौत की नींद सोया
- हरिद्वार बस अड्डे के स्थानांतरण, कॉरिडोर और जान्हवी मार्केट के मुददे पर व्यापारी आक्रोषित
- हरियाणा के दारोगा को गोली मारने वाले आरोपी सुनील ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या
- मॉर्निंग वॉक पर निकली बुजुर्ग महिला से बदमाश ने लूटी चेन