नवीन चौहान.
कांवड़ यात्रा के लिए आ रहे युवकों की बिना साइलेंसर वाली एक बुलेट बाइक समेत दो मोटरसाइकिल पुलिस ने सीज की है। पुलिस ने साफ कह दिया है कि कांवड़ यात्रा में नियमों का उल्लघंन नहीं कर दिया जाएगा।
चौकी काली नदी थाना भगवानपुर द्वारा रेट्रो सायलेंसर व बिना सायलेंसर के वाहनों से कावंड़ लेने आ रहे युवकों की एक बुलेट मोटरसाइकिल रेट्रो साइलेंसर में सीज की गई, जिसका चालक अक्षय कुमार पुत्र नाथीराम निवासी ग्राम सरगथल बाला थाना सरसावा जिला सहारनपुर व एक मोटरसाइकिल होंडा शाइन बिना साइलेंसर के सीज की गई जिसका चालक नरेंद्र पुत्र सुखदेव निवासी ग्राम बागल थाना चिका जिला कैथल हरियाणा है।

- हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण के बुलडोजर ने अवैध प्लॉटिंग की ध्वस्त
- सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी मंदिर में कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूजा अर्चना
- CM पुष्कर सिंह धामी ने किया दक्षेश्वर महादेव का दुग्धाभिषेक, दिव्य और भव्य कुंभ की कामना
- कोर्ट के आदेश पर चार वांरटियों को किया गिरफ्तार
- बाइक से कर रहा था मादक पदार्थ की तस्करी, पुलिस ने दबोचा



