न्यूज 127.
हरिद्वार पुलिस को चोरी की घटना का खुलासा करने में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने चोरी की घटना का चंद घंटों में खुलासा कर दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी की गई ज्वैलरी और नगदी बरामद हुई है। दोनों अभियुक्त मूल रूप से जम्मू के रहने वाले हैं और नशे की लत को पूरा करने के लिए चोरी की घटनाएं करते हैं।
पुलिस के मुताबिक 10 अगस्त को कृष्ण गोपाल पुत्र देवी दयाल निवासी आवास विकास कालोनी विवेक विहार रानीपुर मोड़ ज्वालापुर हरिद्वार की लिखित तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसमें कहा गया था कि अज्ञात चोरों द्वारा दिनांक 10/08/2025 को वादी के घर में घुसकर सोने की चेन,एक जोड़ी कान की झुमकी एक कान की लटकन वाली जोड़ी,एक सिंगल कान का टॉप्स पीली धातु व ₹7000/- नगद चोरी कर ली गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी/बरामदगी हेतु प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर को निर्देशित किया गया। प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर द्वारा पुलिस टीमों का गठन किया गया गठित टीमों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। टीमों द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर इलेक्ट्रानिक माध्यम /संदिग्ध व्यक्तियों से लगातार पूछताछ कर/कड़ी सुरागरसी पता रसी कर/मुख़बिर खास को क्षेत्र में सक्रिय किया गया पूर्व में चोरी के मुकदमे में जेल जा चुके आरोपियों से गहनता से पूछताछ की गई।
उपरोक्त के क्रम में दिनांक 10-11/08/2025 को रात्रि दौराने चेकिंग आरोपी गौरव वटी पुत्र सुभाष चंद्र निवासी वार्ड नंबर—2 मेन बाजार चौहाटा थाना सावा जिला सावा जम्मू कश्मीर और देवेंद्र सिंह पुत्र अशोक कुमार निवासी राखा अम्बा टाली थाना सावा जिला सावा जम्मू कश्मीर को रेगुलेटर पुल नहर पटरी घाट के पास से मय चोरी के समान के साथ पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपियो द्वारा बताया हम दोनों भांग/स्मैक/शराब का नशा करने के आदि है अपना नशा पूरा करने के लिए चोरी करते हैं।