चोरी की घटना का खुलासा, दो गिरफ्तार, नकदी और सामान बरामद




Listen to this article

नवीन चौहान.
कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र की नक्षत्र कालोनी में 21 फरवरी को दिन में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी किया गया सामान और नकदी बरामद हुई है।

पुलिस के मुताबिक नक्षत्र कालोनी निवासी अजय कुमार ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि उसके बंद पड़े मकान का अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर अंदर से कीमती जेवर, नकदी और पासपोर्ट आदि अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया था। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस टीम गठित कर घटना का खुलासा करने के लिए कार्रवाई की गई।

इस दौरान पुलिस ने सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान एक कार में सवार दो अभियुक्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने चोरी की बात कबूल कर ली। पुलिस ने उनके पास से चोरी किये गए सामान, नकदी आदि समेत करीब चार लाख का सामान बरामद किया।

थाना कोतवाली प्रभारी महेश जोशी के मुताबिक गिरफ्तार बदमाशों के नाम पुष्पेंद्र उर्फ कलवा निवासी मनोहर गढ़ी थाना औरंगाबाद जिला बुलंदशहर और मामचन्द निवासी गांव बरम थाना अगौता जिला बुलंदशहर है। घटना के खुलासे में सीपीयू टीम और थाना ज्वालापुर पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्य किया।