बीएचईएल में हुई चोरी का खुलासा, घर का भेदी ही निकला चोर




Listen to this article

न्यूज 127.
दीवाली की रात BHEL की आवासीय कालोनी में हुई बंद मकान में चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चुराया गया सामान बरामद कर लिया है। पुलिस ने तीन दिन में इस घटना का खुलासा किया।
पुलिस के मुताबिक 21 अक्तूबर को सेक्टर-2 बीएचईएल निवासी व्यक्ति द्वारा कोतवाली रानीपुर पर शिकायत देकर बताया गया कि दीपावली के रात दिनांक 20 अक्तूबर को उनके घर से अज्ञात चोर द्वारा करीब 6 तोला सोना, 500 ग्राम चाँदी, 5000 रूपये नगदी व अन्य दस्तावेज चोरी कर लिए गए हैं। प्राप्त शिकायत के आधार पर कोतवाली रानीपुर पर मु0अ0सं0 429/25 धारा 305(ए) बी0एन0एस0 का अभियोग पंजीकृत किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर वारदात के खुलासे के लिए गठित कोतवाली रानीपुर व सीआईयू हरिद्वार की संयुक्त पुलिस टीम सुरागरसी/पतारसी कर विभिन्न सबूत जुटाए। इसके बाद पुलिस ने 3 दिवस के अन्दर ही मुखबिर की सूचना पर एसबीआई चौक सेक्टर-2 बी0एच0ई0एल0 से संदिग्ध सत्यवीर को दबोचकर उसके पास मौजूद बैग में रखे चोरी का सामान सोने, चाँदी की ज्वैलरी, 2000 रू0 नगदी व अन्य सामान की बरामद किया।
पकड़े गए आरोपित ने पूछताछ में बताया कि वह पहले पीड़ित के क्वार्टर में ही उकके परिवार के साथ रहता था। करीब एक साल पहले वह अपने गाँव चला गया था लेकिन बीच बीच में यहां आता जाता रहता था। इस बीच आरोपी ने घर के बाहर के दरवाजों की एक-एक चाबी चोरी कर ली। पीड़ित के दीपावली पर हर साल अपने जानने वालों के यहां जाने की पहले से जानकारी होने के चलते आरोपी ने दिनांक 20.10.2025 की रात उक्त मकान का ताला खोलकर घर से चोरी कर ली व चाबी रास्ते में फेंक दी। चोरी किये गये जेवरातों का बैग आरोपी ने बी0एच0ई0एल0 सैक्टर 02 के पास झाडियों में छुपा दिया था। आज आरोपी वह बैग लेने हरिद्वार आया था लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया।