वाहन की किस्तें चुकाने को की चोरी, पुलिस ने वाहन मालिक को किया गिरफ्तार, उसके दो साथी फरार




Listen to this article

लोन लेकर खरीदे छोटे हाथी वाहन को ढुलाई का काम नहीं मिला तो उसकी किस्तें रुक गई। अदायगी का दबाव पड़ने पर उसके मालिक के तेल कोल्हू से पांच कुंतल सरसों चुराई और उसे बेचकर किस्तें अदा की। मामला खुलने पर पुलिस ने वाहन मालिक को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसके दो साथी फरार हैं।

सुल्तानपुर निवासी फुरकान ने इस्माइलपुर रोड पर आटा चक्की और सरसों पेराई का कोल्हू लगा रखा है। 18 जून की रात किसी ने कोल्हू के भवन की पीछे की दीवार तोड़कर 50-50 किलो वजन के सरसों के दस बोरे चुरा लिए थे। उसने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।