शार्ट सर्किट से घर में लगी आग से मचा हड़कंप




Listen to this article

न्यूज 127.
ज्वालापुर के पीठ बाजार में रविवार की शाम एक घर में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक घर के अंदर खड़ी दो स्कूटी समेत अन्य सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार पीठ बाजार स्थित मकान में आग लगने की सूचना पर फायर यूनिट मायापुर की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। टीम ने तत्काल घर में लगी आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिये। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह काबू पाया गया। इससे पहले मोहल्ले के लोगों ने खुद भी आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। आग तेजी से फैल रही थी, जिसका आसपास के मकानों में भी फैलने का खतरा पैदा हो गया था। पुलिस के मुताबिक इस घटना में दो स्कूटी, फ्रिज, वाशिंग मशीन सहित अन्य घरेलू सामान जल गया। कोई जनहानि नहीं हुई। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शार्ट सर्किट सामने आया है।