हरिद्वार में 15 मिनट में 108 एम्बुलेंस सेवा होगी आपके पास, जरूरतमंद को समय पर मदद




Listen to this article


देहरादून
उत्तराखंड में 108 आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा को और अधिक सशक्त, आधुनिक व जनहितैषी बनाया जाएगा। इसके लिए एम्बुलेंस के बेड़े में वृद्धि की जाएगी और रिस्पॉन्स टाइम को न्यूनतम स्तर तक लाया जाएगा। प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने इस व्यवस्था को बेहतर बनाने के दृष्टिगत व्यापक तैयारी पूरी कर ली है।
डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि 108 एम्बुलेंस सेवा राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था की रीढ़ है, इसलिए इसे हर दृष्टि से मजबूत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मैदानी क्षेत्रों में एम्बुलेंस का रिस्पॉन्स टाइम 13 मिनट तथा पर्वतीय क्षेत्रों में 18 मिनट तय किया गया है, ताकि आपात स्थिति में मरीजों को समय पर जीवन रक्षक सुविधा मिल सके।
स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि नई निविदा प्रक्रिया के तहत अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरणों से सुसज्जित एम्बुलेंस सेवा में शामिल की जाएंगी। साथ ही कॉल सेंटर में अतिरिक्त अनुभवी कार्मिकों की तैनाती की जाएगी, जिससे कॉल रिस्पॉन्स और बेहतर हो सके। उन्होंने प्रत्येक जनपद में तीन-तीन एम्बुलेंस को रिजर्व रखने के निर्देश भी दिए, ताकि किसी भी आपात स्थिति में बैकअप व्यवस्था तुरंत सक्रिय हो सके।
डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि एम्बुलेंस सेवा को अब इस प्रकार संचालित किया जाएगा कि मरीज को सीधे उसी अस्पताल में पहुंचाया जाए, जहां संबंधित बीमारी के उपचार हेतु विशेषज्ञ चिकित्सक उपलब्ध हों। इसके साथ ही आईपीएचएस मानकों के अनुरूप तकनीकी संवर्ग के अंतर्गत लैब टेक्नीशियन, एक्स-रे, ईसीजी टेक्नीशियन एवं ऑप्टोमेट्रिस्ट के पदों का पुनर्गठन किया जाएगा। उन्होंने सभी चिकित्सा इकाइयों में बायोमेट्रिक उपस्थिति तथा चिकित्सकों की वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।