मंगलौर में गैस सिलेंडर फटने की मजिस्ट्रीयल जांच होगी




Listen to this article

गगन नामदेव
हरिद्वार के कस्बा मंगलौर तहसील रूड़की में 7 नवंबर को एक मिठाई की दुकान में गैस सिलेंडर फटने की घटना घटित हुई, जिसमें कुछ लोग घायल हो गए। घटना की मजिस्ट्रीयल जांच हेतु जिला मजिस्ट्रेट सी रविशंकर ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रूड़की को जांच अधिकारी नामित किया है। जांच अधिकारी को एक माह के अंदर मजिस्ट्रीयल जांच पूर्णं कर विस्तृत आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
मंगलौर के मुख्य बाजार में हाईवे के पास आशीष उर्फ बॉबी गर्ग की श्री बालाजी स्वीट्स के नाम से दुकान है। दुकान के बाहर ही चाट का स्टॉल है। 7 नवंबर की दोपहर करीब एक बजे दुकान का एक कारीगर स्टॉल पर चाट बना रहा था। इसी दौरान तेज धमाके के साथ सिलेंडर फट गया। सिलेंडर फटने के साथ ही दुकान में भारी तबाही हो गई। विस्फोट की चपेट में आकर दुकान के कर्मचारी, ग्राहक और आसपास से जा रहे कई लोग घायल हो गए ​थे।