हरिद्वार सीट पर होगा रोचक मुकाबला और आदेश चौहान का रास्ता साफ




Listen to this article


नवीन चौहान
उत्तराखंड कांग्रेस के प्रमुख लीडर व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के चहेतों को प्रत्याशी बनाया गया है। हरिद्वार से सतपाल ब्रहमचारी और रानीपुर से राजवीर चौहान को टिकट दिया है। जबकि भगवानपुर से ममता राकेश, कलियर से फुरकान और मंगलौर से काजी निजामुददीन को मैदान में उतारा है। ज्वालापुर, खानपुर, लक्सर, ग्रामीण, रूड़की, झबरेड़ा में प्रत्याशियों के नामों पर मंथन किया जा रहा है। कुल 53 नामों की पहली सूची जारी की गई है।
ऐसे में संभावना प्रबल है कि हरदा अपनी हार का बदला लेने के लिए हरिद्वार ग्रामीण सीट पर अपनी बेटी अनुपमा रावत को उतार सकते है। इसीलिए चुनाव बहुत ही रोचक होने वाला है।
बताते चले कि प्रचंड बहुमत की भाजपा सरकार प्रदेश की जनता के निशाने पर है। साल 2017 के विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत हासिल करने के बाद भाजपा जनता की अपेक्षाओं पर पूरी तरह से खरी नही उतर पाई। बेरोजगारी, पलायन, शि​क्षा, चिकित्सा और विकास कार्यो पर सरकार की किरकिरी हुई।