प्लॉट पर कब्जे करने पहुंचें थे, पुलिस ने सिखाया सबक, तीन महिला समेत आठ गिरफ्तार




Listen to this article

न्यूज 127.
करोड़ों मूल्य के एक प्लॉट पर जबरन कब्जा करने को लेकर हुए हंगामे की सूचना पर पुलिस ने तीन महिलाओं समेत 8 लोगों को मौके से अपनी हिरासत में ले लिया। हिरासत में लिए गए सभी पुरूष उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। जबकि तीन में से दो महिलाएं जनपद हरिद्वार की हैं। इनमें एक महिला सहारनपुर की है। पुलिस ने इन सभी के खिलाफ शांति भंग की आशंका के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की।
कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में जिस प्लॉट को लेकर कब्जा का प्रयास किया गया वह खन्ना नगर कालोनी के सामने है। इस प्लॉट की वर्तमान कीमत करोड़ों में है। प्लॉट पर वर्तमान में एक निजी अस्तपाल की पार्किंग चल रही है। प्लॉट स्वामी महेश पंजवानी का आरोप है कि शनिवार की सुबह कुछ लोग उनके प्लॉट पर पहुंचे और भूखंड के गेट पर जबरन अपना ताला जड़ने लगे। वहां मौजूद सिक्यारिटी गार्ड ने इसका विरोध किया तो उसे धमका गया। जब वह स्वयं अपने कुछ परिचितों के साथ मौके पर पहुंचे और किये जा रहे अवैध कब्जा का विरोध किया तो आरोपियों ने उन्हें एक बदमाश के नाम की धमकी दी। महेश पंजवानी का कहना है कि पूर्व में भी एक बार कब्जे का प्रयास किया गया था। वहीं दूसरी ओर आरोपी पक्ष उक्त प्लॉट पर अपना दावा कर रहा है। हंगामे की सूचना पर एसएसआई नितिन चौहान अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहां झगडे पर उतारू लोगों को काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने पुलिस की नहीं ​सुनी। जिस पर पुलिस ने मौके से तीन महिला और पांच पुरूषों को हिरासत में ले लिया। सभी को थाने लायी और आवश्यक पूछताछ के बाद उनके खिलाफ बीएनएस की धारा 170 के तहत कार्रवाई की।