न्यूज 127.
सार्वजनिक ढाबों में बैठकर जाम छलकाना युवकों को उस वक्त भारी पड़ गया जब पुलिस ने सभी के खिलाफ पुलिस एक्ट में कार्रवाई की। पुलिस ने ऐसे 15 युवकों को पकड़ा जो सार्वजनिक स्थल पर बैठकर शराब पी रहे थे। इन सभी के खिलाफ “ऑपरेशन लगाम” के तहत कार्रवाही
की गई।
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन लगाम के तहत सार्वजनिक स्थानों व होटल ढाबो में शराब पीकर हुडदंग मचाने वाले व्यक्तियों के कार्यवाही के संबंध में दिए गए निर्देश पर थाना पथरी पुलिस द्वारा अलग अलग टीमें बनाकर सार्वजनिक स्थानों/ सडक किनारे शराब पीकर हुडदंग मचाने वाले 15 व्यक्तियों के विरूद्द 81 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत चालानी कार्रवाई कर रुपए 3750/- संयोजन शुल्क वसूल किया गया तथा भविष्य के लिए चेतावनी दी गई है।
थानाध्यक्ष पथरी ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा। होटल ढाबों वालों को भी चेतावनी दी गई कि यदि उनके यहां कोई शराब पीता मिला तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
ढाबों में बैठकर छलका रहे थे जाम, पुलिस ने कसी शराबियों की लगाम


