विधायक सुरेश राठौर का यह प्रकरण, जिसके बाद पीड़िता के आरोप और मुकदमा




Listen to this article


नवीन चौहान
ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर के खिलाफ दुष्कर्म की गंभीर धाराओं में बहादराबाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। इस मुकदमे के पीछे की कहानी बड़ी लंबी है। जो कि पुलिस की विवेचना के बाद ही साफ हो पायेगा। लेकिन एक बात तो तय है कि इस प्रकरण के बाद से विधायक सुरेश राठौर की प्रतिष्ठा सवालों के घेरे में आ गई है।
बीते दिनों ज्वालापुर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक सुरेश राठौर ने ज्वालापुर कोतवाली पुलिस को बताया कि कुछ लोग कथित अश्लील वीडियो वायरल कर ब्लैकमेलिंग करने का दबाब बना रहे है। विधायक की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और 2 पत्रकारों सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मीडिया को बताया था कि आरोपीगण भाजपा विधायक को कथित आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने के नाम पर डेढ़ करोड़ रुपए मांग रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों में एक रुड़की तथा दूसरा सहारनपुर का रहने वाला था। जिसके बाद पुलिस ने इसी मुकदमे में एक भाजपा महिला नेत्री, उसके पति सहित तीन अन्य लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। आरोपियों में रणवीर गौतम, सतीश दास, एसडी गौतम, निवासी बेगमपुर बहादराबाद और विजेंद्र के नाम सामने आए थे। इसी प्रकरण में अब पीड़िता ने विधायक सुरेश राठौर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर सनसनी मचा दी है।