न्यूज 127.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ में कहा कि यह नया भारत है। नए भारत के नए उत्तर प्रदेश में माफिया के लिए कोई जगह नहीं है। उत्तर प्रदेश आज अपनी विरासत और विकास की यात्रा के लिए जाना जा रहा है।
आज विकास इसलिए हो पा रहा है, क्योंकि डबल इंजन सरकार प्रधानमंत्री जी के राष्ट्रवाद के विजन के अनुरूप बिना भेदभाव एक ओर शासन की योजनाओं का लाभ ‘सबका साथ, सबका विकास’ की भावना से आगे बढ़ाने का काम कर रही है, तो दूसरी ओर आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास के कार्यक्रम के साथ मेरठ जनपद को प्रदेश और देश की राजधानी के साथ जोड़ने का काम भी कर रही है। मेरठ 03-03 एक्सप्रेस-वे से जुड़ चुका है। आज से 08 वर्ष पूर्व कोई इसकी कल्पना भी नहीं करता था।
मेरठ क्रांति की धरा, बलिदानियों को याद रखें
मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरठ क्रान्ति की धरा है। बाबा औघड़नाथ की कृपा से सन् 1857 में धन सिंह कोतवाल जी के नेतृत्व में देश की आजादी का प्रथम बिगुल यहां पर फूंकने का काम हुआ था। हमें यहां के क्रान्तिकारियों के बलिदान को याद रखना चाहिए। जो लोग जातिवाद के नाम पर हमारे सामाजिक ताने-बाने को छिन्न-भिन्न कर रहे हैं, यह सभी समाज के दुश्मन है। यह लोग दीमक की तरह समाज को खोखला कर रहे हैं। इनसे सावधान रहने की आवश्यकता है।
दंगे की आग में झुलसता था मेरठ
08 वर्ष पूर्व यह क्षेत्र दंगों की आग में झुलसता था। जो लोग दंगों को प्रश्रय देते हैं, वही लोग जातिवाद को भड़का कर हमारी एकता को खंडित करके विकास को ग्रहण लगाना चाहते हैं। क्रान्तिकारियों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाना चाहिए। उन्होंने देश की स्वाधीनता के लिए अपना बलिदान दिया था। उनका बलिदान इसलिए नहीं था कि आजादी के बाद हम जातीय सेनाएं खड़ी कर आपस में लड़ें और देश को फिर से गुलामी की तरफ ढकेल दें या दंगों की आग में झोंक दे।
डबल इंजन की सरकार बढ़ा रही विकास की रफ्तार
मुख्यमंत्री ने कहा कि जब सरकार कार्य करती है, तो उसके परिणाम भी उसी रूप में सामने आते हैं। डबल इंजन सरकार बुलेट ट्रेन की तर्ज पर विकास की रफ्तार को आगे बढ़ाना चाहती है। सरकार अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेन्स की नीति से कार्य कर रही है। कुछ लोग देश की संवैधानिक संस्थाओं पर उंगली उठा रहे हैं। अपने स्वार्थ के लिए ऐसे लोग आतंकी घटनाओं के विरोध में कुछ नहीं कहते हैं, बल्कि ऐसे लोग समाज को जाति, क्षेत्र, भाषा सहित अन्य आधारों पर बांटने का प्रयास करते हैं।
स्वदेशी अपनाने की अपील
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने विगत 02 अगस्त को देशवासियों का आह्वान किया है कि हमें वर्तमान की चुनौतियों से जूझने के लिए स्वदेशी को अपनाना होगा। वर्ष 2017 के पहले लोग गिफ्ट में चीन निर्मित सामान देते थे। उस समय चीन निर्मित सामानों से बाजार पटा होता था। वर्ष 2017 के बाद इस स्थिति में परिवर्तन आया। आज लोग वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के सामान गिफ्ट में देते हैं। जब हम किसी को देने के लिए कोई सामान या कोई उपहार ले, तो हमारा प्रयास होना चाहिए कि वह हमारे जनपद या हमारे देश के कारीगरों और हस्तशिल्पियों द्वारा बनाया गया हो। इससे होने वाला मुनाफा हमारे कारीगरों और हस्तशिल्पियों को प्राप्त होगा। यह धन अपने देश के विकास में खर्च होगा। हमारा देश आतंकी गतिविधियों से भी सुरक्षित होगा, क्योंकि चीन या ऐसे ही अन्य देश से खरीदे गए सामान का पैसा आतंकवादियों के हाथों में जाएगा और फिर भारत विरोधी गतिविधियों में खर्च होगा। अपने पैसे को अपने ही खिलाफ इस्तेमाल मत होने दीजिए। स्वदेशी के मंत्र को हम अपने जीवन का हिस्सा बनाएं। वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट इसी अभियान का एक हिस्सा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे पर्व और त्यौहार आने वाले हैं। 09 अगस्त को रक्षाबंधन है। हमारी सरकार ने तय किया है कि 8, 9 और 10 अगस्त को उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम और नगर विकास की बस सेवाओं में बहनों के लिए निःशुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी। उत्तर प्रदेश में बिजनौर से बलिया, सहारनपुर से सोनभद्र या नोएडा से चित्रकूट, जहां भी कोई महिला यात्रा करना चाहेगी, उन्हें यह सुविधा निःशुल्क मिलेगी।
इस अवसर पर ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेन्द्र तोमर, लोक निर्माण राज्य मंत्री बृजेश सिंह, सांसद अरुण गोविल, डॉ. लक्ष्मीकान्त बाजपेयी तथा राजकुमार सांगवान सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।